ब्रेकिंग न्यूज़

12-Dec-2018 11:26:22 am
Posted Date

सडक़ दुर्घटना में मामा की मौत, भांजा गंभीर

कोरबा 12 दिसम्बर । पाली-दीपका मुख्य मार्ग पर तिवरता के पास मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक में सवार मामा-भांजा सडक़ पर गिर पड़े। मामा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भांजे को गंभीर चोट आई है। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
दीपका थाना अंतर्गत तिवरता के पास दोपहर तीन बजे यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि बिंझरी निवासी रतन सिंह कंवर रतिजा रैनतरदा में रहने वाली अपनी बहन के घर घूमने आया हुआ था। रतन का भांजा लक्ष्मण बाइक क्रमांक सीजी 12 एएम 4117 में मामा को बिठाकर बिंझरी छोडऩे जा रहा था। वे तिवरता के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 0767 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक चालक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक ट्रक के अगले चक्के में फंस गई। हादसे के बाद रतन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लक्ष्मण का एक पैर फ्रैक्चर हो गया। आसपास के लोगों ने तत्काल लक्ष्मण को 112 की मदद से दीपका के स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जबकि लोगों का आक्रोश भडक़ने से पहले ही दीपका पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को वहां से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फ रार हो गया था। पुलिस ने चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर ट्रक को जब्त कर लिया है। इस सडक़ पर इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने की वजह से भारी वाहन छोटे वाहनों को अपनी चपेट में ले रहे हैं।

Share On WhatsApp