ब्रेकिंग न्यूज़

13-Dec-2018 11:30:12 am
Posted Date

अर्धवार्षिक परीक्षा के नाम पर मंगा, 100-100 रूपये

कोरबा 13 दिसम्बर । कोरबा विकासखण्ड के कुदमुरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षा के नाम पर 100 रूपये राशि लिये जाने की बात सामने आई है। विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने इसका विरोध किया है। बार-बार किसी न किसी कार्य के लिए रूपये मंगाये जाने से गरीब बच्चों के अभिभावक परेशान हैं।
जानकारी के अनुसार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 9 से 12 वीं के प्रति छात्र-छात्रा से 100 रुपए की राशि लेने का खुलासा विद्यालय के बच्चों ने किया है कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का कहना है कि यह मामला एक बार का नहीं है, बार-बार पैसा माँगा जाता है। हाल ही में भौगोलिक भ्रमण में 300 रूपये हमसे लिया गया। हफ्ते दिन हुए नहीं कि अर्धवार्षिक परीक्षा शुल्क के लिए प्रत्येक विद्यार्थी से 100 रूपये माँगा जा रहा है। बार-बार घर में पैसे मांगने से परिजन भी नाराज होते हंै। छात्र-छात्राओं ने कहा है कि वे गरीब परिवार से हैं व परिजन बार-बार पैसे देने में समर्थ नहीं हैं। याद रहे कि माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर ने आदेश जारी कर स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि शासकीय स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों से परीक्षा शुल्क के नाम पर किसी भी तरह की राशि नहीं वसूली जाएगी। शिक्षा विभाग के जिम्मेदार लोग मण्डल के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं और यही कारण है कि स्कूलों में बेखौफ  होकर आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क के नाम पर वसूली का गोरखधंधा चलाया जा रहा है। इस सम्बन्ध में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीता चक्रवर्ती से बात की गई तो कहना था कि किसी से जबरदस्ती फीस नहीं ली जा रही है। अब सवाल लाजिमी है कि फीस प्यार से ही सही पर ली क्यों जा रही है। 

Share On WhatsApp