ब्रेकिंग न्यूज़

25-Jun-2019 1:02:47 pm
Posted Date

विभिन्न मांगों को लेकर बिजलीकर्मी धरना देंगे 26 को

रायपुर, 25 जून । छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल में लम्बे समय से पदोन्नति की राह देख रहे बिजलीकर्मियों के सब्र का बांध अब टूट चुका है। अनेको बार विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन देने के उपरांत भी न तो कार्य के दबाव में कमी आई है और न ही संविदाकर्मियों को अब तक नियमित किया गया है। विद्युत कर्मचारी महासंघ के महामंत्री अरुण कुमार देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि चेयरमेन के साथ प्रतिनिधिमंडल की हुई बैठक में बातचीत के दौरान पिछली बार संविदाकर्मियों को नियमित करने की सहमति बनी थी किन्तु आज दिनांक तक संविदाकर्मी नियमित नहीं हुये है। देवांगन ने बताया कि  कार्य का दबाव (वर्कलोड) की स्थिति यह है कि दुर्ग में 8 कार्यपालक सहायक एक को अनुभाग अधिकारी बनने से वंचित कर उसकी पदोन्नति नहीं की गई है। विद्युत मंडल कंपनी द्वारा अन्य मांगों को लेकर भी समय-समय पर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जाते रहे है परन्तु मांगें पूर्ण नहीं होने के कारण विद्युत कर्मचारी महासंघ के सदस्यों द्वारा क्षेत्रीय मुख्यालयों में 26 जून को पावर स्टेशनों के गेट में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों की पूर्ति के लिए मिटिंग की जायेगी। 

Share On WhatsApp