छत्तीसगढ़

16-Oct-2019 4:42:37 pm
Posted Date

डायल 112 द्वारा अगल-अलग घटनाओं के पीडि़तों को दी गई सेवा

न्याय साक्षी/रायगढ़। खरसिया राइनो को रोड एक्सीडेंट के इवेंट पर ग्राम सफिया के लिए रवाना किया गया जहां घटनास्थल पर जोगीलाल सारथी पिता भुवनेश्वर सारथी उम्र 51 वर्ष के मोटरसाइकिल के सामने अचानक भैंस आ जाने से वह अनियंत्रित होकर सडक़ पर गिर गया जिससे उसका हाथ फैक्चर हो गया था। आहत को खरसिया राइनो स्टाफ द्वारा सीएचसी खरसिया ले जाकर भर्ती कराया गया है।
मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट -
भूपदेवपुर राइनो को आज दोपहर करीब 12:03 बजे काशीचूआ में रहने वाले अवध राम पिता मनोहर सिदार उम्र 40 वर्ष द्वारा कीटनाशक दवा का सेवन कर लेने पर मेडिकल की आवश्यकता पर इवेंट प्राप्त हुआ था मौके पर पहुंचकर भूपदेवपुर राइनो के आरक्षक विनीत तिर्की द्वारा अवध राम सिदार को उपचार के लिए केजीएच रायगढ़ ले जाकर भर्ती कराया गया है।
ऑटो और मोटरसाइकिल में भिड़ंत -
 आज दिनांक 16.10.19 के दोपहर 15:56 बजे घरघोड़ा राइनो को रोड एक्सीडेंट के इवेंट पर अमापाली मेन रोड के लिए रवाना किया गया जहां मोटरसाइकिल और ऑटो के बीच एक्सीडेंट हो गया था। मोटर सायकल का चालक लखेश्वर पिता गंगाराम सतनामी उम्र 35 वर्ष निवासी तथा शिवलाल चौहान पिता बुधराम चौहान उम्र 59 वर्ष दोनों निवासी छोटे गुमडा अमापाली से गुमडा की ओर जा रहा तथा ऑटो चालक घरघोड़ी में रहने वाले रतन कुमार पति धनीराम चौहान उम्र 50 साल, श्रीमती यशोदा चौहान पति गुरु राम चौहान उम्र 24 साल, श्रीमती धौंरा बाई ति दुखूराम चौहान उम्र 72 साल एवं मोहरति चौहान पिता घराऊ राम उम्र 06 साल को घरघोड़ा से घरघोड़ी ले जा रहा था। आमापाली मेन रोड़ पर मोटर सायकल से टकराते हुये ऑटो सडक़ किनारे आ रूकी जिससे ऑटो में सवार लोगों को चोटें आयी है। आहतों को घरघोडा राइनो स्टाफ द्वारा सीएचसी घरघोड़ा में भर्ती कराया गया है।

Share On WhatsApp