छत्तीसगढ़

07-Dec-2019 3:54:01 pm
Posted Date

21 हजार रूपये की ऑन लाईन ठगी, आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज

न्याय साक्षी/रायगढ़। थाना कोतवाली में दिनांक 06.12.19 को इतवारी बाजार रायगढ़ में रहने वाले सौम्या जिन्दल पिता नटवर लाल जिन्दल द्वारा उनके साथ मोबाईल के माध्यम से 21,000 रूपये की ऑन लाईन ठगी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। 
रिपोर्टकर्ता जेएसपीएल में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत है। इसकी दीदी जो ऑनलाईन ड्रेडिग व्यवसाय करती है , उन्हें ग्राहक से फोन पे (डिजिटल पेमेंट और मनी ट्रांसफर का लेन देन करने का मोबाइल एप्प) के माध्यम से पैसा प्राप्त करना था। उसकी दीदी फोन पे उपयोग नही कर रही थी, तो सौम्या जिंदल की दीदी ने इसे फोन पे से रूपये प्राप्त करने के बोली। तब सौम्या ने अपने मोबाईल से मोबाईल नम्बर 860706&&&&& से बातचीत किया। कॉलर ने वाट्सएप मैसेज से पाचं रू का क्रेडिट वाउचर भेजा जिसे सौम्या जिंदल द्वारा स्कैन करने से इसके एसबीआई खाते से 3000/- , 15000/- एवं 3000 कर कुल 21000/- रूपये खाते से कट गया। सौम्या जिंदल के आवेदन पर मोबाईल धारक के विरूद्ध अप.क्र. 1055/19 धारा 420 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

Share On WhatsApp