छत्तीसगढ़

20-Feb-2019 10:04:26 am
Posted Date

हुडको जमीन पर ननि द्वारा 11 करोड़ रूपये खर्च किए जाने मामला उठा

0-नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा-जमीन नजूल नहीं बल्कि आवासीय है
रायपुर, 20 फरवरी । विधानसभा में आज भिलाई विधानसभा क्षेत्र में स्थित आमदी नगर हुडको जमीन पर नगर निगम भिलाई द्वारा किए गए सडक़ों, नालियों के निर्माण कार्य व उनके संधारण में किए गए खर्च मामला मामला उठा। 
कांग्रेस सदस्य देवेन्द्र यादव ने यह मामला उठाते हुए कहा कि हुडको की जमीन नजूल होने के बावजूद नगर निगम द्वारा वहां निर्माण व संसारण में अब तक 11 करोड़ रूपये खर्च कर दिए है। उन्होंने मंत्री से पूछा कि अगर जमीन नजूल है तो फिर वहां सडक़, नाली सहित अन्य निर्माण व संसारण में नगर निगम द्वारा राशि क्यों खर्च की गई। इसके जवाब में नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिवकुमार डहरिया ने बताया कि ये जमीन भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) की थी। 2008 में बीएसपी ने इस जमीन को हैंडओवर कर दिया था। 2014 में इस जमीन को नगर निगम भिलाई द्वारा संधारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये जमीन अब आवासीय है तथा यहां मूलभूत सुविधाएं नगर निगम द्वारा दिया जा रहा है। देवेन्द्र यादव ने पूरक प्रश्र में कहा कि यहां रहने वाले लोगों के मकानों का अब तक रजिस्ट्री नहीं हो पाया है। मंत्री ने कहा कि वे इस मामले में दिखवा लेंगे।

Share On WhatsApp