छत्तीसगढ़

26-Jun-2019 12:24:26 pm
Posted Date

बीएसपी में 24 घंटे में दो आगजनी की घटनाएं, तीन झुलसे

भिलाई, 26 जून । भिलाई इस्पात संयंत्र में आग लगने की  घटनाएं लगातार हो रही है। अभी घटना को बीते 24 घंटे भी नहीं बीते कि बुधवार को सुबह 11 बजे ब्लास्ट फर्नेस-7 के पीछे एमएसडीएस-2 विभाग में मेंटनेंस का कार्यचल रहा है। इसी दौरान ब्रेकट लगाते समय एक श्रमिक देवेन्द्र कुमार के हाथ फिसल जाने से हाथ और कोहनी झुलस गई। ट्रेनीज एपटेंटिस देवेन्द्र के अलावा एमएसडीएस विभाग ही प्रताप सिंह (45) और सीनियर टेक्निशियन मनोज 20 प्रतिशत झुलस गए है। घटना की जानकारी मिलते ही विभागीय कर्मियों ने उन्हें संयंत्र स्थित मेन मेडिकल पोस्ट में परीक्षण करवाया तत्पश्चात वहां के डॉक्टरों ने उन्हें संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय सेक्टर-9 में भरती करवाने हेतु रेफर कर दिया। तीनों कर्मचारियों को सामान्य परीक्षण के बाद बर्न यूनिट में दाखिल कर दिया गया है। चिकित्सकीय सूत्रों से मिली खबर के अनुसार तीनों प्रभावित कर्मचारियों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। गौरतलब है कि मंगलवार को भी भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर बिल्डिंग नंबर तीन में  आग लग गई थी, जिसमें नूतन अंसारी गई थी, जिसे सेक्टर-9 स्थित मुख्य चिकित्सालय के चेस्ट डिपार्टमेंट में उपचारार्थ भरती किया गया है। संयंत्र में आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर न केवल श्रमिक वर्ग बल्कि अधिकारियों को भी चिंता सताने लगी है। लगभग साठ साल पुराने हो चुके संयंत्र के संपूर्ण जीर्णोद्धार किए जाने की मांग श्रमिक वर्ग से की गई है। 

Share On WhatsApp