मनोरंजन

पुष्पा 2 के डिजिटल अधिकार 250 करोड़ रुपये में बिके, फिल्म ने तोड़ा आरआरआर का रिकॉर्ड
Posted Date : 20-Apr-2024 12:30:31 pm

पुष्पा 2 के डिजिटल अधिकार 250 करोड़ रुपये में बिके, फिल्म ने तोड़ा आरआरआर का रिकॉर्ड

2021 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली अल्लू अर्जुन की पुष्पा को भूलना मुश्किल है। इसकी सफलता के बाद से ही दर्शक इसके दूसरे भाग पुष्पा: दर रूल के लिए बेकरार थे।पुष्पा 2 अब रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। फिल्म का जादू इस कदर है कि टिकट खिडक़ी पर पहुंचने से पहले ही इसने धमाकेदार कमाई करनी शुरू कर दी है।दरअसल, फिल्म के डिजिटल अधिकार रिकॉर्डतोड़ रकम में नेटफ्लिक्स को बेचे गए हैं।
पुष्पा 2 से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया है कि फिल्म के डिजिटल अधिकार नेटफ्लिक्स को 250 करोड़ रुपये की कीमत पर बेचे गए हैं, जिसे 300 करोड़ रुपये तक बढ़ाया जा सकता है। सूत्र ने कहा, यह सभी भाषाओं के लिए रिकॉर्ड डील है, जो पिछली सर्वश्रेष्ठ डील को लगभग 100 करोड़ रुपये के अंतर से पीछे छोड़ती है। पुष्पा 2 बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। सभी इसे अपने प्लेटफॉर्म पर लाने के इच्छुक थे।
सूत्र ने कहा कि यह डील पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के आधार पर परिवर्तित की जा सकती है।वह बोले, डील करने का नया तरीका यह है कि बेस प्राइस निर्धारित किया जाए और फिर इसे कलेक्शन से जोडक़र बढ़ाया जाए। अर्जुन की फिल्म का बेस प्राइस 250 करोड़ रुपये है, जिसकी कीमत 300 करोड़ रुपये तक बढ़ाई जा सकती है।इसी के साथ यह वह फिल्म बन गई है, जिसके डिजिटल अधिकार सबसे महंगे बिके हैं।
पुष्पा: द रूल से पहले डिजिटल अधिकारों की सबसे तगड़ी बिक्री का रिकॉर्ड एसएस राजामौली की फिल्म  आरआरआर  का था। इसके अधिकार 170 करोड़ रुपये में डिज्नी+ हॉटस्टार ने खरीदे थे। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिकाओं में थे।
हिंदी सिनेमा के बड़े वितरकों में से एक अनिल थडानी ने पुष्पा 2: द रूल के निर्माताओं के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत एए फिल्म्स फिल्म को पूरे उत्तर भारतीय क्षेत्र में रिलीज करेगी।यह सौदा 200 करोड़ रुपये में हुआ है और पूरी रकम रिफंडेबल है। हिंदी पट्टी के लिए किसी भी दक्षिण भारतीय फिल्म को दी गई यह अब तक की सबसे बड़ी अग्रिम राशि है।
पुष्पा 2 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।फिल्म में अल्लू के साथ एक बार फिर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। श्रीवल्ली के रूप में उनकी पहली झलक सामने आ चुकी है।पुष्पा 2 में फहद फासिल भी नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं। पहले भाग का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था।

 

यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हुई रिलीज
Posted Date : 20-Apr-2024 12:30:17 pm

यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हुई रिलीज

यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 इस साल 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और महज 20 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 110.57 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद अब आर्टिकल 370 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है।ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे ओटीटी पर देख सकते हैं।
आर्टिकल 370 में प्रियामणि, स्कंद ठाकुर, अश्विनी कौल, वैभव तत्ववादी, अरुण गोविल और किरण करमरकर जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं।इस फिल्म के निर्देशन की कमान राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य सुहास जंभाले ने संभाली है, वहीं फिल्म का निर्माण यामी के पति और निर्देशन आदित्य धर ने किया है।फिल्म की कहानी आदित्य ने मोनाल ठाकर के साथ लिखी है।इस फिल्म में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के दौरान आईं चुनौतियों को दिखाया गया है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। 
इस फिल्म की देश के बड़े-बड़े राजनेताओं ने भी जमकर तारीफ की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, मैंने सुना है कि इस सप्ताह अनुच्छेद 370 पर एक फिल्म रिलीज होने जा रही है। यह अच्छी बात है क्योंकि इससे लोगों को सही जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने परिवार के साथ फिल्म देखने के बाद इसकी तारीफ की थी।

 

बड़े मियां छोटे मियां ने पार किया 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा
Posted Date : 20-Apr-2024 12:30:00 pm

बड़े मियां छोटे मियां ने पार किया 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 8 दिन बीत चुके हैं और पिछले कुछ दिनों से फिल्म की दैनिक कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।इसके बावजूद बड़े मियां छोटे मियां ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
अब बड़े मियां छोटे मियां की आठवें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसमें मामूली गिरावट देखने को मिली है।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को इस फिल्म ने 1.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 50.15 करोड़ रुपये हो गया है।बड़े मियां छोटे मियां का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। सुल्तान और भारत के बाद यह फिल्म उनकी तीसरी ईद रिलीज है।
बड़े मियां छोटे मियां कैप्टन फिरोज (अक्षय) और कैप्टन राकेश (टाइगर) की कहानी कहती है, जिन्हें भारतीय सशस्त्र बलों के सबसे बहादुर सैनिकों में गिना जाता है।यह दोनों इस कदर बिगड़ैल हैं कि उनकी एक गलती के कारण उन्हें सेना से निष्कासित कर दिया जाता है।हालांकि, 8 साल बाद भी जब देश पर ऐसा खतरा मंडराता है, जिसका ना कोई नाम है ना पहचान तो मेजर आजाद (रोनित बोस रॉय) को दोनों की ही याद आती है।

 

विक्रम के चियान62 शीर्षक से उठा पर्दा, फिल्म वीरा धीरा सूरन का फस्र्ट लुक पोस्टर आउट
Posted Date : 20-Apr-2024 12:37:49 am

विक्रम के चियान62 शीर्षक से उठा पर्दा, फिल्म वीरा धीरा सूरन का फस्र्ट लुक पोस्टर आउट

विक्रम, तमिल सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक। जल्द ही चियां 62 में नजर आएंगी। फिल्म ने प्रशंसकों के बीच काफी चर्चा पैदा कर दी है क्योंकि इसमें बड़े पैमाने पर नायक को एक नए अवतार में दिखाया गया है और यह फिल्म निर्माता एसयू अरुण कुमार के साथ उनका पहला सहयोग है, जो चि_ा पर अपने काम के लिए जाने जाते हैं।
चियान 62 के निर्माताओं ने इसके आधिकारिक शीर्षक की घोषणा की और इसका फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया।
सामी और आई जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों के स्टार विक्रम ने अपनी 62वीं फिल्म के लिए एसयू अरुण कुमार के साथ सहयोग किया है।
बिग जी के निर्माताओं ने घोषणा की कि फिल्म का नाम वीरा धीरा सूरन है और एक गहन टीजऱ जारी किया जो प्रशंसकों को इसकी दुनिया से परिचित कराता है।
इसे पंच संवादों और लड़ाई के दृश्यों के साथ एक एक्शन ड्रामा के रूप में पेश किया गया है। कलाकारों में एसजे सूर्या, सूरज वेंजारामूडु और सरपट्टा परंबराई स्टार दशहरा विजयन शामिल हैं।
इस बीच, चियान विक्रम काम के मोर्चे पर व्यस्त दौर से गुजर रहे हैं। उन्हें आखिरी बार मणिरत्नम द्वारा निर्देशित पोन्नियिन सेलवन 2 में देखा गया था। पीरियड ड्रामा में कलाकारों की टोली थी जिसमें जयम रवि, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी और त्रिशा शामिल थे।
विक्रम वर्तमान में पा रंजीत द्वारा निर्देशित थंगालान की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा एक ग्रामीण पर केंद्रित है जो अंग्रेजों के खिलाफ तब खड़ा होता है जब वे उसके सोने के प्लॉट को जब्त करने की कोशिश करते हैं। इसमें मालविका मोहनन और पार्वती प्रमुख महिलाओं के रूप में हैं। सहायक कलाकारों में पसुपति, डैनियल कैल्टागिरोन और अर्जुन अंबुदान शामिल हैं।
विक्रम की झोली में रितु वर्मा और सिमरन की सह-कलाकार ध्रुव नाचथिरम भी है। गौतम मेनन द्वारा निर्देशित, जासूसी-थ्रिलर को कई बार स्थगित किया गया है। यह स्क्रीन पर कब आएगी, इस पर फिलहाल कोई स्पष्टता नहीं है।

 

हुमा कुरैशी की आगामी फिल्म का नाम होगा गुलाबी, शुरू हुई शूटिंग
Posted Date : 20-Apr-2024 12:37:38 am

हुमा कुरैशी की आगामी फिल्म का नाम होगा गुलाबी, शुरू हुई शूटिंग

बीते महीने महिला दिवस के मौके पर हुमा कुरैशी ने अपनी नई फिल्म का एलान किया था। इस  फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदार विपुल मेहता संभालेंगे। आज से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। साथ ही फिल्म के नाम से पर्दा उठ गया है। हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी फैंस के साथ साझा की है।
हुमा कुरैशी की अगली फिल्म का नाम गुलाबी है। इस फिल्म में हुमा कुरैशी ऑटो चालक की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में वह एक ऑटो ड्राइवर और उसकी दृढ़ इच्छाशक्ति वाली महिला की सच्ची कहानी को दर्शकों के सामने पेश करती दिखेंगी। अपने नई फिल्म की घोषणा करते हुए हुमा ने सोशल मीडिया पर लिखा था, मैं विशाल राणा और जियो स्टूडियो के साथ नई फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं। 
आज अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया है। इसमें वह फिल्म विशाल राणा और विपुल मेहता के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, फिल्म गुलाबी की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अभिनेत्री के इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं।
हुमा के फैंस के साथ-साथ तमाम सितारे भी हुमा को बधाई दे रहे हैं। नुपुर सेनन ने लिखा, आपको बहुत शुभकामनाएं। जूही परमार ने लिखा, गुड लक। वर्क फ्रंट की बात करें तो बीते दिनों हुमा कुरैशी अपनी चर्चित वेब सीरीज महारानी 3 को लेकर खूब चर्चा में रही हैं। अभिनेत्री के अभिनय की दर्शकों ने दिल खोलकर तारीफ की। इस सीरीज के पिछले दो सीजन में भी हुमा दमदार अंदाज में नजर आईं। सोनी लिव की महारानी सीरीज के तीसरे सीजन में हुमा पूरी तरह छा गईं।

 

विक्रम के प्रशंसकों को मिला तोहफा, सामने आई फिल्म तंगलान की पहली झलक
Posted Date : 18-Apr-2024 8:05:22 pm

विक्रम के प्रशंसकों को मिला तोहफा, सामने आई फिल्म तंगलान की पहली झलक

अभिनेता चियान विक्रम का आज जन्मदिन है। बॉलीवुड सितारे अक्सर अपने जन्मदिन पर अपने प्रोजेक्ट से जुड़ी अपडेट साझा कर फैंस को तोहफा देते रहे हैं। इस परंपरा को अभिनेता विक्रम ने भी बखूबी निभाया है। उन्होंने आज अपनी आगामी बहुचर्चित फिल्म तंगलान का फर्स्ट लुक साझा किया है। यह फिल्म अभी निर्माण प्रक्रिया में है। उम्मीद है कि जल्द ही इसकी रिलीज डेट का भी एलान होगा।
तंगलान एक ऐतिहासिक एडवेंचर फिल्म है, जिसे पैन इंडिया स्तर पर रिलीज किया जाएगा। यानि फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में व्यापक स्तर पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह है। इस बीच आज विक्रम के जन्मदिन के मौके पर इस उत्साह में मेकर्स ने और इजाफा कर दिया है। फैंस को तोहफा देते हुए मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा एक स्पेशल वीडिया साझा किया गया है।
इस फिल्म का निर्देशन पा.रंजीत कर रहे हैं। विक्रम के जन्मदिन पर जारी किए गए इस वीडियो को लेकर उन्होंने कहा, फिल्म तंगलान सच्ची घटनाओं पर आधारित एक ऐतिहासिक फिल्म है, जिसमें विक्रम और पूरी टीम की अथक मेहनत है। जियो स्टूडियो और स्टूडियो ग्रीन फिल्म्स इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। निर्देशक ने आगे कहा, मुझे पूरा यकीन है कि यह फिल्म दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचेगी और पसंद आएगी।