ब्रेकिंग न्यूज़

11-Apr-2023 4:35:08 am
Posted Date

सीआईएसएफ कैम्प की बैरिकेड तोडक़र घुसा दंतैल, रातभर दहशत में रहे जवान,

बालोद।  हाथियों का उत्पात समय के साथ बढ़ता जा रहा है. बीती रात दंतैल हाथी बैरिकेड तोडक़र दल्लीराजहरा स्थित सीआईएसएफ कैम्प में घुसकर जमकर उत्पात मचाया।
हाथी के आतंक से रातभर  जवान दहशत में रहे।
जानकारी के अनुसार, हाथी इन दिनों तांदुला बांध एरिया में मंडरा रहा है. बीती रात दल्लीराजहरा स्थित ष्टढ्ढस्स्न कैम्प के दो गेट समेत बेरिकेट को तोड़ते हुए अंदर घुसकर रातभर जमकर उत्पात मचाया. दंतेल के कैंप में घुसने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला. वर्तमान में हाथी पल्लेकसा के जंगल में मौजूद है.
बता दें कि वन विभाग ने आस-पास के ग्राम मुल्ले, मुल्लेगुड़ा मालगांव, रानीमाई, तालगांव, अंधियांटोला, सेमरकोना, नर्रा, गोंडपाल, घोठिया सहित दर्जनों गांवों को अलर्ट किया हुआ है. हाथी दिनभर जंगल में तांदुला बांध के एरिया में रहता है, लेकिन शाम होते ही रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर जाता है, जिससे ग्रामीण दहशत के साए में रात बिताने मजबूर हैं।

 

Share On WhatsApp