आज के मुख्य समाचार

केरल बाढ़: भयंकर वर्षा के समय बचाव अभियान में हिस्सा लेने वाले सशस्त्रबल के जवानों लिए सरकार 26 अगस्त को करेगी स्वागत समारोह
Posted Date : 22-Aug-2018 11:16:59 pm

केरल बाढ़: भयंकर वर्षा के समय बचाव अभियान में हिस्सा लेने वाले सशस्त्रबल के जवानों लिए सरकार 26 अगस्त को करेगी स्वागत समारोह

तिरुवनंतपुरम: भयंकर वर्षा के समय बचाव अभियान में हिस्सा लेने वाले सशस्त्रबल के जवानों के प्रति आभार प्रकट करने के तहत मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने कहा कि राज्य सरकार रविवार को समुचित विदाई समारोह का आयोजन करेगी. विजयन ने बचाव एवं राहत उपायों की समीक्षा से जुड़ी एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘सशस्त्रबलों के जवानों, जिन्होंने बचाव अभियान में हिस्सा लिया, के लिए 26 अगस्त को यहां एक विदाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि आज मुश्किल में फंसे किसी व्यक्ति को बाहर नहीं निकाला गया, इससे पता चलता है कि बचाव अभियान का अब अंत हो गया है.सोलह हजार से अधिक लोगों को बचा चुकी नौसेना ने 14 दिनों का अपना अभियान आज समाप्त किया क्योंकि कहीं से भी अब बचाव का कोई अनुरोध नहीं मिला है. प्रभावित क्षेत्रों में अब पानी घटने लगा है. पहले सरकार ने सद्भावना के तौर पर उन मछुआरों को धन्यवाद दिया था जिन्होंने बचाव अभियानों में हिस्सा लिया था.विजयन ने कहा कि 3,314 शिविरों में करीब 12.10 लाख लोग हैं. आपदा प्रबंधन राज्य नियंत्रण कक्ष के अनुसार आठ अगस्त से भयंकर वर्षा और बाढ़ की चपेट में आये राज्य में 231 लोगों की जान जा चुकी है और 32 लोग लापता हैं.

साहित्यकार राजेन्द्र मोहन शर्मा को नेपाल में साहित्य रत्न से सम्मानित किया गया
Posted Date : 22-Aug-2018 11:14:27 pm

साहित्यकार राजेन्द्र मोहन शर्मा को नेपाल में साहित्य रत्न से सम्मानित किया गया

साहित्यकार राजेन्द्र मोहन शर्मा को नेपाल में साहित्य रत्न से सम्मानित किया गया। भारत और नेपाल साहित्य महोत्सव के दौरान जयपुर के प्रख्यात राजेन्द्र मोहन शर्मा को उनके साहित्यिक योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साहित्य रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  भारत और नेपाल के ढाई सौ से अधिक साहित्यकारों का जमावडा नेपाल के प्रसिद्ध औधोगिक शहर बीरगंज में आयोजित किया गया। इस समारोह में शर्मा की पुस्तक टेडी बत्तीसी का भी विमोचन किया गया। इस मौके पर शर्मा को मांग पत्र और अंग वस्त्र भेंट किया गया। नेपाल के राज्य नंबर दो के मुख्यमंत्री लाल बाबू रावत ने पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि भारत और नेपाल के रिश्तों की ऊर्जा और ऊष्मा साहित्य कला और संस्कृति के माध्यम से ही आगे बढ सकती है।

उन्होंने कहा कि दोनों दशों के मध्य लिखने पढने वाले लोग एक ऐसे पुल का निर्माण कर सकते है, जिससे आनी वाली पीढियां एक दूसरे के साथ और ​अधिक निकटता अनुभव कर सके। रावत ने कहा कि मेरठ साहित्य परिषद और बीरगंज नेपाल साहित्य परिषद ने मिलकर जो आयोजन किया है वह सराहनीय है।  इस समारोह में मेरठ के वरिष्ठ साहित्यकार विजय पंडित समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। पुस्तक विमोचन में अपनी बात रखते हुए पुस्तक के लेखक राजेन्द्र मोहन शर्मा ने कहा कि दोनों देशों के बीच यह सिलसिला लगातार जारी रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि नेपाल में बडी संख्या में हिंदी भाषी मौजूद है, लेकिन अफसोस की बात है कि अभी तक नेपाल के संविधान में हिंदी को नेपाली के बाद दूसरा स्थान नहीं मिला है। इस मौके पर नेपाल के वाणिज्य आवास के भारतीय प्रभारी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।  कार्यक्रम का आयोजन नेपाल स्थित भारतीय दूतावास एवं ग्रीन केयर सोसायटी और नेपाल भारत साहित्य परिषद के तत्वावधान में आयोजन किया गया। इस मौके पर साहित्यकार शर्मा को विदेश में भी उनके साहित्यिक कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।

पाकिस्तान में इमरान खान का उम्मीदवार राष्ट्रपति नहीं बने ,आसिफ अली जरदारी और नवाज शरीफ ने हाथ मिलाया
Posted Date : 22-Aug-2018 11:13:30 pm

पाकिस्तान में इमरान खान का उम्मीदवार राष्ट्रपति नहीं बने ,आसिफ अली जरदारी और नवाज शरीफ ने हाथ मिलाया

 इस्लामाबाद: पाकिस्तान में चार सितंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में इमरान खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के उम्मीदवार के खिलाफ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज साझा प्रत्याशी उतारने पर सहमत हो गई हैं. पीएमएल-एन ने राष्ट्रपति पद के लिए पीपीपी के उम्मीदवार के रूप में एतजाज अहसान के नाम को खारिज कर दिया था. इसके बाद यह फैसला किया गया. पीएमएल-एन ने अहसान के नाम को लेकर अपनी आपत्ति प्रकट की थी. अहसान ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन नेता नवाज शरीफ और उनकी पत्नी कुलसुम की बीमारी के खिलाफ टिप्पणी की थी.पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की अगुवाई वाली पीपीपी ने प्रधानमंत्री पद के 18 अगस्त को हुए चुनाव में पीएमएल-एन प्रमुख शाहबाज शरीफ के पक्ष में मतदान नहीं किया था. पाकिस्तान के निवर्तमान राष्ट्रपति ममनून हुसैन का पांच साल का कार्यकाल इस साल के नौ सितंबर को पूरा हो रहा है. सूत्रों के हवाले से समाचार पत्र ‘डॉन’ की एक खबर में कहा गया है कि यह सहमति बनी कि राष्ट्रपति पद के साझा उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए 25 अगस्त को मुर्री में विपक्ष की ऑल पार्टी कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. खबर में कहा गया है कि पीएमएल-एन प्रमुख और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ कांफ्रेंस की मेजबानी करेंगे. प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने 69 वर्षीय दंत विशेषज्ञ आरिफ अल्वी को पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है.मुत्तहिदा मजलिस-ए-अमाल के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने कहा है कि उन्हें भय है कि अगर विपक्ष साझा उम्मीदवार के नाम पर बंटा रहता है तो इससे सत्तारूढ़ दल को अपने उम्मीदवार को राष्ट्रपति बनाने की खुली छूट मिल जाएगी. खबरों के मुताबिक सूत्रों का कहना है कि अगर विपक्ष सरकार के उम्मीदवार अल्वी के खिलाफ साझा उम्मीदवार उतारने को तैयार हो जाता है तो संसद के दोनों सदनों और प्रांतीय असेंबली में संख्या बल के मौजूदा आंकड़े के कारण मुकाबला काफी कठिन हो जाएगा.द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक पीएमएल-एन के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अगर सभी विपक्षी पार्टियां एक हो जाएं तो पीटीआई और संयुक्त विपक्ष के बीच मुश्किल से 8 से 10 वोट का अंतर होगा. पाकिस्तान में राष्ट्रपति का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से संसद सदस्यों और चार राज्यों के विधायकों द्वारा किया जाता है.

चीन के कर्ज में फंसने का डर, मलयेशिया के साथ सभी देश प्रभावित
Posted Date : 22-Aug-2018 11:11:35 pm

चीन के कर्ज में फंसने का डर, मलयेशिया के साथ सभी देश प्रभावित

न्यूयॉर्क : चीन एक तरफ जहां विवादित दक्षिण चीन सागर में आक्रामक रणनीति अपनाए हुए है, वहीं अपने महत्वाकांक्षी बेल्ट ऐंड रोड इनिशटिव (BRI) के जरिए एशिया में अपना प्रभाव बढ़ाने की कवायद में लगा हुआ है। दक्षिण चीन सागर में चीन जहां सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा है, वहीं 4 कृत्रिम द्वीप भी बनाए जा रहे हैं। दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश मलयेशिया में भी चीन तमाम प्रॉजेक्ट्स पर काम कर रहा है जिसका असल मकसद अपने वैश्विक प्रभाव को बढ़ाना है।

तमाम देशों में कई प्रॉजेक्ट्स के जरिए अपने वैश्विक प्रभाव को बढ़ाने में लगे चीन को अब झटके भी लगने शुरू हो गए हैं। मंगलवार को मलयेशिया के नए नेता महातिर मोहम्मद ने चीन से जुड़े 22 अरब डॉलर के 2 बड़े प्रॉजेक्ट्स को रोकने का ऐलान करके चीन को बड़ा झटका दिया। महातिर मोहम्मद ने पेइचिंग के 5 दिवसीय दौरे के आखिर में यह ऐलान किया। उन्होंने पूर्ववर्ती मलयेशियाई सरकार पर जानबूझकर चीन के साथ बुरे समझौते पर साइन करने का आरोप लगाकर प्रॉजेक्ट्स से दूरी बना ली है। दरअसल धीरे-धीरे संबंधित देशों को गैरजरूरी प्रॉजेक्ट्स के जरिए चीन के कर्ज के जाल में फंसने का डर सताने लगा है।

श्री लंका और जिबूती से लेकर म्यांमार और मोन्टेनेग्रो तक तमाम देशों को चीन के कर्ज के जाल में फंसने का डर सताने लगा है। BRI के तहत चीन ने इन देशों में प्रॉजेक्ट्स के लिए भारीभरकम कर्ज दिया है। यह आशंका बढ़ती जा रही है कि चीन रणनीतिक लिहाज से दुनिया के कुछ बेहद अहम जगहों पर कर्ज और निवेश के जरिए अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है। यह भी आशंका जोर पकड़ रही है कि संभवतः चीन अमेरिका के प्रभाव को कम करने के लिए देशों को अपने कर्ज के जाल में फंसा रहा है।

पेइचिंग तमाम देशों में हिंद महासागर के तटों पर कई बंदरगाह प्रॉजेक्ट्स के निर्माण पर भारी-भरकम फंडिंग कर रहा है। उसकी इस रणनीति को स्ट्रिंग ऑफ पर्ल यानी मोतियों की माला के नाम से जाना जाता है। मिलिटरी एक्सपर्ट्स ने चेताया है कि एक दिन ये पोर्ट्स चीनी युद्धपोतों और पनडुब्बियों के ठिकाने के तौर पर काम करेंगे। बता दें कि पेइचिंग श्री लंका, पाकिस्तान, म्यांमार और जिबूती जैसी जगहों पर बंदरगाहों का निर्माण कर रहा है.

मंदसौर रेप मामले में दोनों दोषियों को फांसी की सजा
Posted Date : 21-Aug-2018 1:00:15 pm

मंदसौर रेप मामले में दोनों दोषियों को फांसी की सजा

 मंदसौर में सात साल की बच्ची के साथ गैंगरेप के मामले में दोनों आरोपी इरफान और आसिफ को कोर्ट ने दोषी पाया है. मंदसौर की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए दोनो दोषियों को फांसी की सजा दी है. इससे पहले कोर्ट ने आरोपियों को दोषी करार देते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था.

इस मामले में ट्रायल 20 जुलाई से शुरू हुआ था. इस दौरान दोषियों के खिलाफ 37 गवाह पेश हुए थे. 8 अगस्त तक ट्रायल चलने के बाद 14 अगस्त को दोनों पक्षों में बहस हुई जिसके बाद 21 अगस्त को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया.इससे पहले मंदसौर रेप पीड़िता की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाली नर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. मासूम बच्ची की तस्वीर लेने के अपराध में इंदौर के एमवाय अस्पताल की नर्स के खिलाफ जेजे एक्ट, पॉक्सो एक्ट (धारा 23) और आईपीसी की धारा 228 (क) के तहत केस दर्ज किया गया था.

केरल ने केंद्र से 2600 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज मांगा
Posted Date : 21-Aug-2018 12:59:00 pm

केरल ने केंद्र से 2600 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज मांगा

भयंकर बारिश और विनाशकारी बाढ़ के बाद अब जिंदगी पटरी पर लाने की जद्दोजेहद में जुटे केरल ने मंगलवार को केंद्र से 2600 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज मांगा. पिछले एक पखवाड़े में राज्य में बाढ़ की वजह से 223 लोगों की जान चली गयी और 10 लाख से अधिक लोग बेघर हो गये.

मुख्मयंत्री पिनारयी विजयन की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने अपनी एक बैठक में मनरेगा समेत केंद्र की विभिन्न योजनाओं के तहत उससे एक विशेष पैकेज मांगने का निर्णय लिया. विजयन ने कहा कि इस आपदाकारी बाढ़ से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करने के लिए 30 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. पिछले सौ साल में पहली बार ऐसी विनाशकारी बाढ़ आयी है. मुख्यमंत्री ने पहले कहा था कि राज्य को करीब 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. प्रधानमंत्री और दो अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने राज्य के लिए अब तक 680 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता की घोषणा कर चुके हैं. विजयन ने कहा कि केरल केंद्र से उस ऋण की सीमा बढ़ाने का भी आह्वान करेगा जिसे वह बड़े पैमाने पर पुनर्निर्माण कार्य के लिए खुले बाजार से हासिल कर सके. राज्य के कुल 14 जिलो में 13 बाढ़ से तबाह हो गये हैं और लोगों की आंखों में विनाश की लीला का डर समाया हुआ है.

नयनाभिराम केरल की मानवीय त्रासदी की कहानी सामने आने के साथ राहत के लिए हाथ बढ़ने लगे हैं. अन्य राज्यों की सरकारें, कॉरपोरेट निकायों, व्यक्तियों ने दिल खोलकर दान करना शुरू कर दिया है. विजयन ने बताया है कि संयुक्त अरब अमीरात ने राज्य के पुनर्निर्माण कार्य के लिए करीब 700 करोड़ रुपये की सहायता का वादा किया है. अबू धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और इस सहायता की पेशकश की. राज्य स्तरीय बैंकर समिति ने भी कृषि ऋण की अदायगी पर साल भर के लिए छूट देने का निर्णय लिया है. करीब 2.12 लाख महिलाओं, 12 वर्ष से कम उम्र के एक लाख बच्चों समेत 10.78 लाख से लोगों ने 3,200 राहत शिविरों में शरण ले रखी है.