खेल-खिलाड़ी

हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के साथ 4.3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, पुलिस ने सौतेले भाई वैभव पांड्या को किया गिरफ्तार
Posted Date : 14-Apr-2024 3:43:49 am

हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के साथ 4.3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, पुलिस ने सौतेले भाई वैभव पांड्या को किया गिरफ्तार

मुंबई  । हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मुंबई पुलिस ने इस हाईप्रोफाइल केस में एक गिरफ्तारी भी की है। मुंबई पुलिस ने हार्दिक पांड्या के सौतेले भाई वैभव पांड्या को कथित तौर पर क्रिकेटर और उनके भाई क्रुणाल के साथ हुई 4.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 37 वर्षीय वैभव पर एक पार्टनरशिप फर्म से लगभग 4.3 करोड़ रुपये का हेर-फेर करने का आरोप है, जिससे हार्दिक और क्रुणाल पांड्या को काफी वित्तीय नुकसान हुआ।
जानकारी के मुताबिक साल 2021 में हार्दिक और क्रुणाल ने अपने सौतेले भाई वैभव पांड्या के साथ मिलकर पॉलिमर बिजनेस की शुरुआत की थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी में हार्दिक और क्रुणाल की जहां 40-40 फीसदी हिस्सेदारी थी तो वहीं वैभव के पास 20 फीसदी की हिस्सेदारी थी। साझेदारी की शर्तों के मुताबिक कंपनी में होने वाला मुनाफा भी इसी हिस्सेदारी के अनुसार बांटा जाना था।
वहीं वैभव ने बिजनेस में हुए प्रॉफिट को हार्दिक और क्रुणाल को देने की जगह पर एक अलग कंपनी बनाने के साथ उसमें इन्वेस्ट कर दिया। इसके चलते हार्दिक और क्रुणाल को लगभग 4 करोड़ 30 लाख रुपए का भारी नुकसान उठाना पड़ा। अब इस बात की जानकारी होने के बाद हार्दिक-क्रुणाल ने वैभव के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला किया और उनकी शिकायत के आधार पर मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

 

इंडियन सुपर लीग के प्लेऑफ शेड्यूल की घोषणा, फाइनल 4 मई को
Posted Date : 14-Apr-2024 3:43:24 am

इंडियन सुपर लीग के प्लेऑफ शेड्यूल की घोषणा, फाइनल 4 मई को

मुंबई  । इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 सीजन का फाइनल 4 मई को होगा और प्लेऑफ 19 अप्रैल से शुरू होगा। लीग के आयोजकों ने गुरुवार को यह घोषणा की। आईएसएल के बयान में कहा गया है, सीजन का फाइनल 4 मई को होगा। फाइनल में जगह बनाने के लिए लड़ाई 19 अप्रैल को नॉकआउट मैचों के साथ शुरू होगी, जिसके बाद घरेलू और बाहरी प्रारूप में सेमीफाइनल होंगे। इसमें कहा गया, फाइनल का स्थान जल्द ही घोषित किया जाएगा।
लीग चरण के अंत में शीर्ष दो टीमें सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जबकि तीसरे से छठे स्थान पर रहने वाली टीमें अन्य दो सेमीफाइनलिस्टों का निर्धारण करने के लिए नॉकआउट प्रारूप में सिंगल-लेग प्लेऑफ़ खेलेंगी। इंडियन सुपर लीग का 2023-24 सीजऩ सबसे रोमांचक और प्रतिस्पर्धी सीजऩ में से एक रहा है, जिसमें मुंबई सिटी एफसी और मोहन बागान खिताब जीतने की होड़ में हैं।
छह प्लेऑफ टीमों की पहले ही पुष्टि हो चुकी है और ईस्ट बंगाल एफसी की पंजाब एफसी से हार के बाद छठा स्थान चेन्नईयिन एफसी ने ले लिया है। मुंबई सिटी एफसी और मोहन बागान एसजी के अलावा; ओडिशा एफसी, एफसी गोवा और केरला ब्लास्टर्स एफसी पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके थे।

 

रेसलिंग मैच के दौरान पानी में कुछ पिलाकर मुझे डोपिंग में फंसाएंगे, विनेश फोगाट का नया खुलासा
Posted Date : 14-Apr-2024 3:43:01 am

रेसलिंग मैच के दौरान पानी में कुछ पिलाकर मुझे डोपिंग में फंसाएंगे, विनेश फोगाट का नया खुलासा

मुंबई  । दिग्गज महिला रेसलर विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि डब्ल्यूएफआई और उनके सहयोगी स्टाफ मान्यता पत्र जारी नहीं करके उन्हें हर हालत में ओलंपिक खेलने से रोकना चाहता है, जबकि महासंघ का दावा है कि समय सीमा खत्म होने के बाद विनेश ने आवेदन किया था।
विनेश को अपने खिलाफ डोपिंग की साजिश रचे जाने का भी डर है। विनेश को डर सता रहा है कि मैच के दौरान उन्हें पानी में कुछ मिला कर पिलाया जा सकता है। पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक खेला जाना है। भारतीय कुश्ती महासंघ ने कहा कि कोच और फिजियो को मान्यता पत्र जारी करने के लिए विनेश का ईमेल 18 मार्च को मिला लेकिन तब तक युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग को खिलाडिय़ों, कोचों और मेडिकल स्टाफ की सूची भेजी जा चुकी थी। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 11 मार्च थी।

 

17 गेंदों में अर्धशतक जडऩे के बाद सूर्या ने कहा... चीजे ट्रैक पर थी बस थोड़ा समय लगा
Posted Date : 13-Apr-2024 6:17:47 am

17 गेंदों में अर्धशतक जडऩे के बाद सूर्या ने कहा... चीजे ट्रैक पर थी बस थोड़ा समय लगा

मुंबई। रोहित शर्मा और इशान किशन ने वानखेड़े स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ 101 रनों की शुरुआती साझेदारी के साथ मुंबई इंडियंस के लिए घरेलू दर्शकों के सामने जीत आसान कर दी।
ओपनिंग साझेदारी के बाद सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंदों में तूफानी अर्धशतक बनाकर एमएआई फैंस का रोमांच डबल कर दिया। इन पारियों के दम पर मेजबान टीम को 197 रन का लक्ष्य केवल 15.3 ओवर में हासिल करने में मदद मिली।
सूर्यकुमार ने अपने आईपीएल इतिहास में एमआई के लिए संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी लगाई है, टखने की चोट और स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी के कारण लंबी छुट्टी के बाद फॉर्म में वापसी पर संदेह को खारिज करते हुए, बल्लेबाज ने कहा कि वह हमेशा अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ट्रैक पर थे, जिसमें थोड़ा समय जरूर लगा।
सूर्या ने कहा, मैं पहले से ही उन शॉट्स के बारे में सोचता हूं जो मैं खेलता हूं, क्योंकि मैंने नेट के दौरान उन सभी का अभ्यास किया है। मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश करता हूं कि मैं खेल की स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करूं।
जब भी मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं, मैं हमेशा यह देखने की कोशिश करता हूं कि मैं खेल को कैसे बदल सकता हूं और अपनी क्षमताओं से इसे कैसे नियंत्रित कर सकता हूं। अगर मैं सफल होता हूं, तो बहुत अच्छा, अगर मैं नहीं करता हूं, तो मैं अगले मैच में फिर से कोशिश करूंगा। मुझे लगता है कि ट्रेन हमेशा पटरी पर थी, बस चलने में थोड़ा समय लगा।
सूर्यकुमार ने जियोसिनेमा से कहा, यह ठीक है, हम वापस आ रहे हैं और हमने अपनी लय हासिल कर ली है। वानखेड़े में लगातार दो मैच जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है। इससे हमें काफी आत्मविश्वास मिला है और टीम का माहौल भी बेहतर हुआ है।
लगातार दो घरेलू जीत के साथ, एमआई रविवार शाम को वानखेड़े स्टेडियम में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की मेजबानी करेगा।

 

इशान, सूर्या के धमाकेदार पचासे से मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया
Posted Date : 13-Apr-2024 6:17:16 am

इशान, सूर्या के धमाकेदार पचासे से मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया

0-आईपीएल 2024
मुंबई। यहां के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 मैच में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की दमदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से मुंबई इंडियंस ने 25वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 27 गेंद बाकी रहते सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
ईशान किशन ने 23 गेंद में अर्धशतक जडक़र 34 गेंद में 69 रन की पारी खेली, पहले छह ओवरों में 72 रन जोड़े और रोहित शर्मा (38) के साथ शतकीय साझेदारी करके मुंबई इंडियंस को आगे बढ़ाया। 15.3 ओवर में 199/3 पर फाफ डु प्लेसिस (61), रजत पाटीदार (50) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 52) की शानदार गेंदबाजी के बाद जसप्रीत बुमराह ने सनसनीखेज गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ मुंबई इंडियंस को 5-21 से जीत दिलाई।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंद में अर्धशतक जडक़र टीम की कमान संभाली। उन्?होंने टखने की चोट और जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया ऑपरेशन के बाद वापसी की है। उन्होंने 19 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के लगाए।
यह वानखेड़े में मुंबई इंडियंस की पांचवीं जीत थी और आईपीएल 2024 में पांच मैचों में दूसरी जीत थी, जिसने हार्दिक पंड्या के टॉस जीतने और आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहने के बाद पांच बार के चैंपियन को 10 टीमों की प्रतियोगिता में सातवें स्थान पर पहुंचा दिया।
यह नौवां उदाहरण था, जब मुंबई इंडियंस ने 190 से अधिक स्कोर के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया, जो पंजाब किंग्स के साथ किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक है। यह 11वीं बार है, जब आरसीबी 190 से अधिक स्कोर का बचाव करने में विफल रही है।
मुंबई ने सनसनीखेज शुरुआत की और ईशान किशन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पावर-प्ले में 72 रन बना लिए। उन्होंने पांचवें ओवर में 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने आरसीबी के गेंदबाजों पर आक्रमण की शुरुआत मोहम्मद सिराज की गेंद पर छक्का लगाकर की, जो फुल लेंथ डिलीवरी पर एक बेहतरीन फ्लिक था।
किशन अंतत: 34 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हो गए, उन्हें लॉन्ग-ऑफ पर विराट कोहली ने कैच कर लिया। आकाश दीप धीमी बाउंसर से उन्हें चकमा देने में कामयाब रहे। मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज अपने शॉट का समय निर्धारित करने में विफल रहे। इशान किशन ने अपनी पारी में 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और रोहित शर्मा 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ धीमे कोच दिखे। उन्होंने पहले विकेट की साझेदारी के लिए नौ ओवरों में 101 रन बनाए।
आकाश मधवाल की जगह इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट के तौर पर आए सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज क्यों माना जाता है।
एबी डिविलियर्स के बाद इस खेल में सबसे अच्छा 360-डिग्री बल्लेबाज माने जाने वाले मुंबई के बल्लेबाज ने पावर-हिटिंग का शानदार प्रदर्शन किया। उन्?होंने कई तरह के शॉट्स लगाए, जिससे खचाखच भरी भीड़ मंत्रमुग्ध हो गई। सूर्यकुमार यादव चोट से वापसी करते हुए अपने पहले मैच में शून्य पर आउट हो गए थे, लेकिन गुरुवार को उन्?होंने दिखाया कि वह शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 17 गेंदों में अर्धशतक बनाने के लिए पावर-हिटिंग का सनसनीखेज प्रदर्शन किया, जो संयुक्त आठवां- आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है।. वह 17 गेंदों पर अर्धशतक बनाने वाले चौथे बल्लेबाज के रूप में क्रिस गेल, हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड की कतार में शामिल हो गए।
इस बीच रोहित ने विल जैक्स की गेंद पर रीस टॉपले का सनसनीखेज कैच लपका, जो उनके डेब्यू मैच में उनका पहला विकेट था। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान ने 24 गेंदों में 38 रन बनाए।
सूर्यकुमार यादव ने आरसीबी के गेंदबाजों को परेशान करना जारी रखा। 13वें ओवर में उन्?होंने टॉपले की गेंद पर एक चौका और एक छक्का और उसके बाद दो और चौके लगाए और फ्लिक करते हुए 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। आखिरकार वह 14वें ओवर में आउट हो गए।
हार्दिक 21 रन बनाकर नाबाद रहे और तिलक वर्मा 16 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे मुंबई इंडियंस ने 27 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।
आरसीबी के लिए आकाश दीप ने 3.3 ओवर में 1-55 रन दिए जबकि विजयकुमार वैश्य ने 1-32 रन बनाए।
संक्षिप्त स्कोर :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 20 ओवर में 196/8 (फाफ डु प्लेसिस 61, रजत पाटीदार 50, दिनेश कार्तिक 53 नाबाद; जसप्रीत बुमरा 5-21) 15.3 ओवर में मुंबई इंडियंस 199/3 से हार गए (इशान किशन 69, सूर्यकुमार यादव 52, रोहित शर्मा 38, विल जैक्स 1-24, विजयकुमार विशाक 1-32) सात विकेट से।

 

लखनऊ और दिल्ली की टक्कर, जानें मैच प्रीव्यू और अहम आंकड़े
Posted Date : 13-Apr-2024 6:16:43 am

लखनऊ और दिल्ली की टक्कर, जानें मैच प्रीव्यू और अहम आंकड़े

लखनऊ। आईपीएल 2024 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से लखनऊ में शुक्रवार को होगा।
मेजबान एलएसजी शुरुआती हार के बाद लगातार तीन मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, जबकि डीसी इस सीजऩ में पांच मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल करने के बाद अंक तालिका में सबसे नीचे है।
पिछले दो सीजन में दोनों टीमें तीन बार आमने सामने हुई है। सभी मुकाबलों में लखनऊ को जीत मिली। दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश होगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (विकेटकीपर-कप्तान), पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, झे रिचर्डसन, ईशांत शर्मा, खलील अहमद और एनरिक।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोयनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मोहसिन खान और नवीन-उल-हक।