नई दिल्ली ,16 नवंबर। चालू सप्ताह के आखिरी सत्र में शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 138.16 अंक यानी 0.39 प्रतिशत चढक़र 35,398.70 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 27.30 अंक यानी 0.26 प्रतिशत उछलकर 10,644 पर खुला। 9:22 बजे सेंसेक्स के 20 शेयरों में लिवाली जबकि शेष 11 शेयरों में बिकवाली का माहौल था। वहीं, निफ्टी के 32 शेयरों के भाव चढ़ चुके थे जबकि 18 शेयर लाल निशान में देखे गए।
इस दौरान सेंसेक्स पर जिन शेयरों में सबसे ज्यादा मजबूती आई, उनमें सन फार्मा 1.55 प्रतिशत, टीसीएस 1.40 प्रतिशत, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.18 प्रतिशत, ऐक्सिस बैंक 1.17 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.97 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.93 प्रतिशत, टाटा मोटर्स डीवीआर 0.81 प्रतिशत, लार्सन ऐंड टुब्रो 0.69 प्रतिशत, रिलायंस 0.60 प्रतिशत, आईटीसी 0.60 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक 0.58 प्रतिशत तक चढ़ चुके थे। वहीं, निफ्टी पर मजबूत होने वाले टॉप 10 शेयरों में इन्फ्राटेल (1.80 प्रतिशत), एचसीएल टेक (1.76 प्रतिशत), सिप्ला (1.47 प्रतिशत), ग्रासिम (1.40 प्रतिशत), सन फार्मा (1.27 प्रतिशत), टीसीएस (1.14 प्रतिशत), ऐक्सिस बैंक (1.09 प्रतिशत), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (0.94 प्रतिशत), गेल (0.92 प्रतिशत) और एचडीएफसी बैंक (0.80 प्रतिशत) शामिल रहे।
9:27 बजे सेंसेक्स पर यस बैंक के शेयर 4.85 प्रतिशत, ओएनजीसी 3.02 प्रतिशत, इन्फोसिस 1.13 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स 0.80 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.60 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 0.32 प्रतिशत, वेदांता 0.26 प्रतिशत, हिंदुस्तान लीवर 0.18 प्रतिशत और कोल इंडिया 0.10 प्रतिशत तक कमजोर हो गए थे। उधर, निफ्टी पर यस बैंक के शेयर 4.37 प्रतिशत, ओएनजीसी के 3.12 प्रतिशत, इंडियन ऑइल के 2.80 प्रतिशत, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस के 2.63 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील के 1.29 प्रतिशत, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 1.20 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स के 0.87 प्रतिशत, इन्फोसिस के 0.82 प्रतिशत, टाटा स्टील के 0.77 प्रतिशत और बीपीसीएल के शेयर 0.57 प्रतिशत तक लुढक़ गए।
9:30 बजे निफ्टी मीडिया, निफ्टी मेटल, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी रीयल्टी को छोडक़र सारे सेक्टोरल इंडिसेज हरे निशान में थे। इस दौरान सेंसेक्स 115.01 अंक(0.33 प्रतिशत) की तेजी के साथ 35,375.55 पर जबकि निफ्टी में 28.50 अंकों (0.27 प्रतिशत) की मजबूती के साथ 10,645.20 पर ट्रेडिंग हो रही थी।
Share On WhatsApp