आज के मुख्य समाचार

28-Mar-2024 4:11:17 am
Posted Date

अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी को भेजा नोटिस

नई दिल्ली । कथित शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली। कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए 2 अप्रैल तक का समय दिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई अब 3 अप्रैल को होगी। ्रस्त्र राजू ने कहा कि हम डिटेल में जवाब फाइल करना चाहते हैं। मुख्य केस में हमें 3 हफ्ते दिए गए थे। इस मामले में भी हमें अपना जवाब दाखिल करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए।
केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यह देर करने के हथकंडे हैं। हम हाईकोर्ट से अपील करते हैं कि इस पर अभी फैसला किया जाए। आप इसे स्वीकार करें या फिर मना कर दें। बता दें कि सीएम केजरीवाल ने हाई कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया था और ईडी की हिरासत से तुरंत रिहाई की मांग की थी। केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच ने की। अदालत ने बुधवार दोपहर अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी और ईडी के वकील एडिशनल सॉलिसिटर जनरल स्ङ्क राजू की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

 

Share On WhatsApp