आज के मुख्य समाचार

14-Nov-2018 3:54:37 pm
Posted Date

रिश्वतखोरी केस में गिरफ्तार कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी को मिली जमानत

 कर्नाटक के पूर्व मंत्री और अरबपति खनन कारोबारी गली जनार्दन रेड्डी को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने 1 लाख रुपए के बॉन्ड पर उन्हे जमानत दे दी है। रेड्डी को 11 नवंबर को बेंगलुरु पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था।  कर्नाटक के पूर्व मंत्री पर मनी लॉन्ड्रिंग और मुख्य आरोपी की पैसों के गैर-कानूनी लेन-देन में मदद करने का आरोप है। 3 दिन तक गायब रहने के बाद रेड्डी बीते शनिवार को 600 करोड़ रुपए के कथित पोंजी भ्रष्टाचार मामले में क्राइम ब्रांच के कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश हुए थे। इससे पहले उन्होंने वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी थी।  अपराध शाखा ने कथित धोखाधड़ी मामले में उन्हें 11 नवंबर तक पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने रेड्डी की गिरफ्तारी के लिए बेल्लारी स्थित उनके आवास पर छापेमारी भी की थी।  क्राइम ब्रांच की जांच में खुलासा हुआ कि रेड्डी और खान ने एम्बिडेंट मार्केटिंग से 18 करोड़ रुपए की कीमत का 57 किलो सोना लिया। यह सोना प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों से एम्बिडेंट के प्रमोटर सैयद अहमद फरीद को ‘ढील’ देने की बात करने के बदले लिया गया था। क्राइम ब्रांच ने रेड्डी और खान को रविवार को पूछताछ का नोटिस दिया था।

Share On WhatsApp