आज के मुख्य समाचार

15-Nov-2018 6:14:03 pm
Posted Date

ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच ब्रेक्जिट मुद्दे पर घमासान जारी,इसी बीच दो और मंत्रीयो ने दिया इस्तीफा

 लंदनः ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच ब्रेक्जिट मुद्दे पर चल रहा घमासान जारी है। ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के वार्ताकारों में ब्रेक्जिट समझौते की रूपरेखा पर सहमति बनने के बाद बुधवार को जब इसकी समीक्षा के लिए कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई तो इसमें काफी गहमागहमी का माहौल रहा। पांच घंटे चली मैराथन बैठक के बाद प्रधानमंत्री थेरेसा मे को सांसदों की आलोचना का शिकार होना पड़ा। लेकिन कुल मिलाकर उन्होंने अपनी कुर्सी और कैबिनेट को बचा लिया है।इस बैठक में डेमोक्रेटिक यूनियन पार्टी काफी उग्र दिखाई दी। पार्टी की तरफ से सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने तक की बात कह डाली। आलम ये है कि ईयू ड्राफ्ट के खिलाफ ब्रेक्जिट सेक्रेट्री डोमेनिक राब, सेक्रेट्री ऑफ स्टेयट फॉर वर्क एंड पेंशन ईस्थ र मेकवे समेत दो और जूनियर मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले दो और मंत्री भी इसी मुद्दे पर इस्तीफा दे चुके हैं।लेबर पार्टी के नेताओं ने भी यह साफ कर दिया कि सरकार साफ करे कि वह किसके पक्ष में है। जेरेमी कॉरबेन ने यहां तक कहा कि उन्हें इस समझौते में कोई विश्वास नहीं है।

Share On WhatsApp