आज के मुख्य समाचार

15-Nov-2018 6:16:56 pm
Posted Date

चीन : उइगर मुस्लिमों के मसले पर अमेरिका के 15 देशो ने बीजिंग को घेरने का कर रहे है प्लानिंग

बीजिंग । चीन के झिंजियांग क्षेत्र में उइगर मुस्लिमों के मानवाधिकार हनन के मसले पर अमेरिका और 15 अन्य पश्चिमी देश बीजिंग को घेरने की तैयारी कर रहे हैं। कनाडा के नेतृत्व में 15 पश्चिमी देशों के राजदूतों ने झिंजियांग में कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख चेन क्वांगुओ के नाम एक पत्र लिखकर मुलाकात का अनुरोध किया है। इस बैठक का उद्देश्य उइगर मुस्लिमों के कथित मानवाधिकार उल्लंघन पर स्पष्टीकरण की मांग करना है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह पत्र भेज दिया गया है अथवा नहीं। वहीं, इसी मुद्दे पर अमेरिका में सत्तारूढ़ और विपक्षी पार्टियों के दर्जनभर से अधिक सीनेटरों और दस सांसदों के शक्तिशाली समूहों ने चीन के खिलाफ विधेयक पेश किए हैं। इनमें चीन के खिलाफ कुछ प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव किया गया है।

Share On WhatsApp