व्यापार

01-Jul-2018 7:50:09 pm
Posted Date

जीएसटी का असर, फर्स्ट क्वार्टर में 44 फीसदी बढ़ा डायरेक्ट टैक्स

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के अमल में आने से प्रत्यक्ष कर संग्रहण बढ़ा है और अप्रैल जून तिमाही में अग्रिम प्रत्यक्ष कर संग्रहण में 44% की वृद्धि देखने को मिली।

केंद्रीय मंत्री जेटली ने यहां जीएसटी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में यह जानकारी दी। जेटली ने कहा, ‘मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में अग्रिम कर भुगतान से संकेत मिलता है कि व्यक्तिगत कर संग्रहण (सकल) में 44% की वृद्धि हुई। वहीं कंपनी कर 17% बढ़ा।

उन्होंने कहा कि इस साल प्रत्यक्ष कर में उल्लेखनीय बढ़ोतरी का श्रेय जीएसटी के प्रभावी कार्यान्वयन को भी जाता है। आयकर के नये रिटर्न फार्म में कारोबारियों को रिटर्न भरते समय अपना जीएसटी नंबर और कारोबारी आंकड़ा भी देना होगा।

जेटली ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की चुनौतियों, नोटबंदी और कालेधन के खिलाफ किये गये उपायों के बावजूद पिछले साल प्रत्यक्ष कर संग्रह 18 प्रतिशत बढ़ा। यह स्थिति तब रही जब पिछले साल जीएसटी का असर पूरी तरह नहीं दिखाई दिया।

Share On WhatsApp