आज के मुख्य समाचार

चीनी सैनिकों का भारत से सटी सीमा के पास युद्धाभ्यास
Posted Date : 21-Jul-2018 4:58:03 am

चीनी सैनिकों का भारत से सटी सीमा के पास युद्धाभ्यास

चीन की सेना के विशेष बल ने तिब्बत में अपनी मिलिट्री क्षमता को परखने के लिए अभ्यास किया। इसमें हेलीकॉप्टर पायलट को जमीनी प्रशिक्षण दिया गया और साथ ही अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में उनकी क्षमता को परखा गया। यह खबर चीन की एक सरकारी मीडिया संस्थान ने दी।
पीएलए डेली के मुताबिक सेना के जवानों ने गुरुवार को तिब्बत में सीमा के पास 4000 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्र में यह अभ्यास किया। पायलट और विशेष बल के जवानों ने हेलीकॉप्टर से छलांग लगाई और एक साथ मिशन को पूरा किया।  बीते 15 दिनों में तिब्बत में यह इस तरह का दूसरा अभ्यास किया गया।बीते 29 जून को चीनी सैनिक तिब्बत में भारत से सटे इलाके इस अभ्यास के लिए तैनात हुए थे। सरकारी मीडिया संस्थान ग्लोबल टाइम्स के मिलिट्री विशेषज्ञ सौंग झोंगपिंग ने कहा कि ताजा मिलिट्री अभ्यास ने सैनिकों को भारत से मुकाबला करने के लायक बनाया है। भारत और चीन के बीच मौजूद वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की सीमा 3,488 किलोमीटर में फैली है। इसमें अरुणाचल प्रदेश का क्षेत्र भी शामिल है जिसे चीन दक्षिण चीन का हिस्सा बताता है। सौंग कहते हैं कि यह किसी भी सेना के लिए अभ्यास की सामान्य गतिविधि है।

अफगानिस्तान में तालिबान-आईएस में संघर्ष, 10 लोग मारे गए
Posted Date : 17-Jul-2018 9:39:44 am

अफगानिस्तान में तालिबान-आईएस में संघर्ष, 10 लोग मारे गए

 अफगानिस्तान के उत्तरी जोजजान प्रांत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के साथ संघर्ष में कम से कम 10 आतंकी मारे गए, जिनमें छह तालिबान लड़ाके थे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस ने कहा कि यह संघर्ष ताशजाज इलाके में हुआ और मृतकों में चार आईएस आतंकवादी शामिल हैं.अधिकारी ने कहा कि दोनों तरफ के आठ अन्य लड़ाके घायल हुए हैं.यह पिछले पांच दिनों के दौरान दूसरा मौका है, जब तालिबान और आईएस के बीच जोजजान प्रांत के दरजाब और कुश टेपा जिले में मुठभेड़ हुई है.इसके पहले गुरुवार को कुश टेपा जिले में तालिबान और आईएस के बीच हुई मुठभेड़ में कई मारे गए थे और घायल हुए थे.

राहुल गांधी बोले- मेरे लिए जाति और धर्म के खास मायने नहीं
Posted Date : 17-Jul-2018 9:38:27 am

राहुल गांधी बोले- मेरे लिए जाति और धर्म के खास मायने नहीं

हिंदू Vs मुस्लिम पार्टी विवाद के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने कहा कि उनके लिए धर्म और जाति का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने एक उर्दू अखबार में छपी खबर के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद कहा कि मैं पंक्ति में सबसे आखिर में खड़े शख्स के साथ हूं.कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, ”मैं पंक्ति में सबसे आखिर में खड़े शख्स के साथ हूं. शोषित, हाशिये पर खड़े और सताए गए लोगों के साथ हूं. उनका धर्म, उनकी जाति, आस्था मेरे लिए खास मायने नहीं रखती. जिन्हें भी दर्द है, पीड़ा है, मैं उन्हें गले लगाना चाहता हूं. मैं नफरत और भय को मिटाना चाहता हूं. मुझे सभी जीवों से प्यार है. मैं कांग्रेसी हूं.”

इंसान नहीं अब रोबोट करेंगे सीवर की सफाई By
Posted Date : 17-Jul-2018 9:35:53 am

इंसान नहीं अब रोबोट करेंगे सीवर की सफाई By

किसी इंसान को गटर में उतार कर सफाई कराना आम बात है. हर थोड़े दिन पर गटर के गैस की वजह से मजदूरों के मरने की खबरें आती रहती हैं. आप अगर इन सब खबरों से परेशान होते हैं तो कोई बात नहीं अब जल्दी ही इस समस्या का समाधान आने वाला है. सरकार ने तो नहीं, पर तकनिकी ने जरुर इस समस्या का निदान ढूंढ लिया है. खबर यह है कि अब रोबोट गटर में उतरा करेंगे.

इसकी शुरुआत केरल से होने वाली है जहां सीवेज साफ़ करने की जिम्मेदारी अब रोबोट उठाने वाले हैं और इस तरह इंसानों का गटर में उतरना बंद हो जाएगा. समाचार के मुताबिक ‘बंडीकूट’ नाम के रोबोट का ईजाद जेन रोबोटिकस ने किया है. ये रोबोट सीवर में उतर कर गन्दगी साफ़ करेंगे.

केरल वाटर अथॉरिटी (KWA) और केरल स्टार्टअप मिशन (KSUM) ने हाल ही में एक एमओयु पर हस्ताक्षर किया है जिसमें तकनिकी हस्तांतरण की बात की गयी है और इसमें रोबोट का इस्तेमाल भी शामिल है. मुख्यमंत्री निवास पर इस एमओयु पर हस्ताक्षर किया गया है.

उत्तर कश्मीर के बारामुला में जैश के तीन आतंकी गिरफ्तार
Posted Date : 17-Jul-2018 9:33:30 am

उत्तर कश्मीर के बारामुला में जैश के तीन आतंकी गिरफ्तार

 उत्तर कश्मीर में बारामुला जिला के सोपोर कस्बे में पुलिस ने सोमवार को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन सक्रिय आतंकियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से हथियार व गोलाबारुद बरामद कर लिया। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों द्वारा लगाए गए दो अलग-अलग नाका के दौरान जैश के तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर सोपोर पुलिस, सेना के 52 आर.आर. और सी.आर.पी.एफ. की 177वीं व 179वीं बटालियन द्वारा सोपोर के बाहरी हरीतार इलाके में संयुक्त नाका लगाया जिसके दौरान जैश के कुख्यात सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया। जांच पड़ताल के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा गया। प्रारंभिक जांच के बाद गिरफ्तार व्यक्ति ने उसकी पहचान को बिलाल अहमद कलु पुत्र अब्दुल रहमान कलु निवासी तकीबल सोपोर के रुप में बताई। उन्होंने कहा कि बिलाल अहमद कलु जैश संगठन का सक्रिय सदस्य हैं। उसके कब्जे से दो ग्रेनेड और मैट्रिक्स शीट बरामद किया गया।

नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा है या नहीं, आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट !
Posted Date : 13-Jul-2018 8:19:21 am

नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा है या नहीं, आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट !

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट आज अयोध्या मामले पर सुनवाई करेगा. तीन न्यायधिशों की बेंच इस बात पर विचार कर रही है कि अयोध्या मामले से जुड़े एक अहम सवाल को संविधान पीठ में भेजा जाए या नहीं. जिस सवाल पर पेंच फंसा हुआ है वो ये है कि नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद का होना इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा है या नहीं. मुस्लिम पक्ष ने एक पुराने फैसले के आधार पर इस सवाल को संविधान पीठ के पास भेजने की मांग की है, जबकि हिंदू पक्ष और यूपी सरकार इसे मुख्य अयोध्या मामले की सुनवाई टलवाने का हथकंडा बता कर इसका विरोध कर रहे हैं.

बीती छह जुलाई को चीफ जस्टिस दीपक मिश्र की इस बेंच ने इस्माइल फारुकी मामले पर फिर से सुनवाई शुरू की थी. कोर्ट को ये फैसला करना है कि इसे बड़ी संवैधानिक पीठ को भेजा जाए या नहीं.1994 में ऐसे ही एक मामले पर सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने ये फैसला दिया था कि नमाज अदा करने के लिए मस्जिद का होना जरूर नहीं है. फैसले में कहा गया था कि नमाज दूसरी जगहों पर भी अदा की जा सकती है. इसी वजह से मुस्लिम समाज के कई समूह मामले की सुनवाई के लिए बड़ी बेंच की मांग कर रहे हैं.