आज के मुख्य समाचार

हादसों में चार की जान गई, तीन गंभीर रूप से घायल
Posted Date : 26-Apr-2024 8:31:23 pm

हादसों में चार की जान गई, तीन गंभीर रूप से घायल

  • - जिले में गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक सडक़ों पर नाची मौत
  • - वाल्टरगंज, सोनहा व नगर थानाक्षेत्र में हुआ सडक़ हादसा

बस्ती । बीती रात से सुबह तक अलग-अलग तीन सडक़ हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसों में तीन गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सोनहा थाना क्षेत्र के असनहरा पुलिस के चौकी के पास सडक़ हादसे में बाइक सवार तीन में से दो युवकों की मौत हो गई। शुक्रवार को दो अन्य सडक़ दुर्घटना वाल्टरगंज व नगर थाना क्षेत्र में हुई है। जहां बाइक सवार व ट्रैक्टर चालक ने दम तोड़ दिया।
सोनहा थाने के असनहरा पुलिस चौकी के निकट ट्रक को ओवर टेक करते समय बाइक सवार तीन युवक हादसे का शिकार हो गए। मौके पर ही एक की मौत हो गई। घायल दूसरे युवक की हास्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सीओ रुधौली सत्येन्द्र भूषण त्रिपाठी ने पूछे जाने पर बताया कि लालगंज थानाक्षेत्र के भिटहा गांव नरोत्तम अपने भाई रवि व बूआ के लडक़े विकास तीनों एक बाइक पर सवार होकर डुमरियागंज क्षेत्र में बारात जा रहे थे। असनहरा गांव निकट ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश करते समय ट्रक की चपेट मे आगए। हादसे मे विकास उपाध्याय की मौके पर ही मौत हो गई। नरोत्तम उपाध्याय की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि रवि उपाध्याय घायल बताए गए हैं।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती-बांसी मार्ग के मकदा पुर्सिया गांव के पास गुरुवार देर रात्रि बाइक व साइकिल सवार में टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।। घायलों को राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सोनहटी बुजुर्ग निवासी राहुल राजभर (22) की मौत हो गई। राहुल परसा जाफर गॉव निवासी अभिषेक (20) के साथ बाइक से बारात गए थे। वापस घर लौटते समय मकदा पुर्सिया गांव के पास वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पचदेऊरी गॉव निवासी रामलौट चौधरी (55) की साइकिल से भिंड़न्त हो गई। तीनों घायलों जिला अस्पताल भिजवाया गया। राहुल को तत्काल लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते वक्त रास्ते में राहुल की मौत हो गई। अभिषेक को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। साइकिल चालक रामलौट का इलाज़ जिला अस्पताल में चल रहा हैं।
नगर बाजार थाना क्षेत्र के बक्सर गांव के पास अनियंत्रित बाइक गड्ढे में चली गई घायल बाइक सवार पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के कटेश्वर गांव निवासी गोविन्द (25) की मौत हो गई। बाइक सवार गोविंद ट्रैक्टर चालक था था। वह ट्रैक्टर के लिए बाइक से डीजल लेने बक्सर पेट्रोल पंप पर जा रहा था। कोतवाल नगर जयबर्धन सिंह ने बताया कि मृतक को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

 

चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह, 11 दिन में 15 लाख से ज्यादा लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
Posted Date : 26-Apr-2024 8:30:49 pm

चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह, 11 दिन में 15 लाख से ज्यादा लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

देहरादून । उत्तराखंड की चारधाम यात्रा इस साल 10 मई 2024 से शुरू हो रही है। जिसके लिए पर्यटन विभाग ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है।
इस साल चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्री काफी ज्यादा संख्या में रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद 25 अप्रैल तक कुल 15 लाख 12 हजार 993 श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। जबकि बीते वर्ष चारधाम यात्रा में 54.82 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे। इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा में देश दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू किया था। पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 11 दिनों में 15 लाख 12 हजार 993 यात्रियों ने बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री व हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
इसमें केदारनाथ के लिए सबसे ज्यादा 5,21,052, बदरीनाथ धाम के लिए 4,36,688, गंगोत्री धाम के लिए 2,77,901, यमुनोत्री धाम के लिए 2,53,883 जबकि हेमकुंड साहिब के लिए 23,469 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सरकार को उम्मीद है कि इस बार भी चारधाम यात्रा में दर्शन करने वाले श्रद्धालु नया रिकॉर्ड बनाएंगे।

 

रूस में एनएसए डोभाल ने आतंकवाद, टेरर फंडिंग के खिलाफ सहयोग की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई
Posted Date : 26-Apr-2024 8:30:03 pm

रूस में एनएसए डोभाल ने आतंकवाद, टेरर फंडिंग के खिलाफ सहयोग की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई

सेंट पीटर्सबर्ग  । राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने जोर देकर कहा कि भारत आतंकवादियों तथा अपराधियों द्वारा सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकियों के दुरुपयोग और टेरर फंडिंग को रोकने के लिए सहयोग जारी रखेगा।
सेंट पीटर्सबर्ग में सुरक्षा मामलों के लिए जिम्मेदार उच्च पदस्थ अधिकारियों की 12वीं अंतर्राष्ट्रीय बैठक के पूर्ण सत्र में बोलते हुए एनएसए डोभाल ने समावेशी आर्थिक विकास के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी का उपयोग करने की भारत की नीति को भी रेखांकित किया। उन्होंने सूचना सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए खुले, स्थिर, विश्वसनीय और समावेशी ढांचे के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का आह्वान किया।
बहुकेंद्रीय दुनिया में सूचना सुरक्षा सुनिश्चित करना विषय पर पूर्ण सत्र में बोलते हुए एनएसए डोभाल ने ऐसे सहयोग के लिए एक रोडमैप रखा जिसमें सरकारों से लेकर निजी क्षेत्र, शिक्षा, तकनीकी समुदायों और नागरिक समाज तक सभी हितधारक शामिल हों।
उन्होंने महत्वपूर्ण मुद्दों की आम समझ विकसित करने में मदद के लिए घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सहयोग के लिए तंत्र के निर्माण; प्रशिक्षण, शिक्षा, जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए समान विचारधारा वाले देशों के क्षमता निर्माण; और उभरती प्रौद्योगिकियों के लिए सुरक्षा मानकों के विकास के लिए नियमित संस्थागत संवाद आयोजित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। साथ ही उन्होंने सहयोग के लिए घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तंत्र निर्माण की भी वकालत की।
एनएसए ने इस बात पर जोर दिया कि भारत आतंकवादियों और अपराधियों द्वारा सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों के दुरुपयोग को रोकने के साथ-साथ आतंकी फंडिंग का मुकाबला करने के लिए भी सहयोग जारी रखेगा।
कार्यक्रम से इतर एनएसए ने म्यांमार की मौजूदा स्थिति और पड़ोसी देश में भारत द्वारा वित्त पोषित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर अपने म्यांमार के समकक्ष एडमिरल मो आंग के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं।
रूस में भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट किया कि उन्होंने भारत-म्यांमार सीमा पर हाल के घटनाक्रमों पर भी चर्चा की, जिसमें सुरक्षा, शरणार्थी, विकास परियोजनाओं आदि से संबंधित मुद्दे शामिल थे।
तीन दिवसीय बैठक में 106 देशों के सुरक्षा परिषदों के सचिव, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और सहायक, उप प्रधानमंत्री, सुरक्षा बलों और खुफिया सेवाओं के प्रमुखों के अलावा10 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
एनएसए डोभाल ने रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव से भी बातचीत की। पूर्ण सत्र की शुरुआत करते हुए पेत्रुशेव ने कहा, रूस एक निष्पक्ष विश्व व्यवस्था के निर्माण की रक्षा करना जारी रखेगा जो समानता के सिद्धांतों और सांस्कृतिक और सभ्यतागत पहचान के सम्मान के आधार पर अधिकांश देशों के हितों को पूरा करती है।
इससे पहले दिन में, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रतिभागियों को वर्चुअली संबोधित किया और कहा कि अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद 21वीं सदी के सबसे गंभीर खतरों में से एक बना हुआ है, क्योंकि आतंकवादी तेजी से जटिल और बर्बर होते जा रहे हैं।
राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले आतंकवादी हमलों के पीछे के उद्देश्य न केवल कट्टरपंथी समूहों द्वारा संचालित होते हैं, बल्कि इसमें कुछ देशों की खुफिया सेवाएं भी शामिल होती हैं। उनका उद्देश्य संवैधानिक नींव को कमजोर करना और संप्रभु देशों को अस्थिर करना, अंतरजातीय और अंतरधार्मिक कलह को बढ़ावा देना है।

 

दुनिया का दूसरा सबसे सस्ता पासपोर्ट बना भारतीय पासपोर्ट, इस मामले में टॉप पर रहा
Posted Date : 25-Apr-2024 9:55:31 pm

दुनिया का दूसरा सबसे सस्ता पासपोर्ट बना भारतीय पासपोर्ट, इस मामले में टॉप पर रहा

नई दिल्ली ।  भारत का पासपोर्ट दुनिया में दूसरा सबसे सस्ता पासपोर्ट है, ऐसा एक स्टडी में पाया गया है। भारत का पासपोर्ट दूसरा सबसे सस्ता पासपोर्ट होने के साथ वैलिडिटी की सालभर की लागत के हिसाब से यह दुनिया का सबसे सस्ता पासपोर्ट है। स्टडी में यूएई का पासपोर्ट शीर्ष पर रहा है। ऑस्ट्रेलियाई फर्म कॉम्पेयर द मार्केट एयू ने अपनी स्टडी में विभिन्न देशों के पासपोर्ट की लागत को लेकर तुलना की है। स्टडी में पासपोर्ट की वैलिडिटी की हर साल लागत की भी तुलना की गई है। इसमें यह तुलना भी शामिल है कि किसी देश के पासपोर्ट का इस्तेमाल कर कितने देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल सकती है।
ऑस्ट्रेलियाई फर्म की तरफ से जारी प्रेस बयान के मुताबिक, 10 साल की वैलिडिटी के लिए भारतीय पासपोर्ट की कीमत 18.07 डॉलर (1,505 रुपये) है, जबकि यूएई 5 साल के पासपोर्ट के लिए 17.70 डॉलर (1,474 रुपये) का शुल्क लेता है। भारतीय पासपोर्ट सस्ता है लेकिन यह सीमित देशों में ही वीजा फ्री एंट्री प्रदान करता है। भारतीय पासपोर्टधारी केवल 62 देशों में वीजा फ्री एंट्री कर सकते हैं। यह ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और कनाडा जैसे देशों के उलट है, जिनके पासपोर्ट महंगे हैं लेकिन वो अधिक देशों में वीजा फ्री एंट्री देते हैं। स्टडी में यूएई का पासपोर्ट हर मामले में शीर्ष पर रहा चाहे वो दुनिया का सबसे सस्ता पासपोर्ट हो या फिर वीजा फ्री एक्सेस का मामला हो।
स्टडी में कहा गया कि सालभर की लागत के हिसाब से भारतीय पासपोर्ट सबसे सस्ता है। भारतीय पासपोर्ट की एक साल की वैलिडिटी के लिए बस 1.81 डॉलर (150 रुपये) देने पड़ते हैं। इसके बाद हर साल लागत के हिसाब से सबसे सस्ता पासपोर्ट दक्षिण अफ्रीका (3.05 डॉलर, 254 रुपये) और केन्या (3.09 डॉलर, 257 रुपये) के रहे।

 

तेलंगाना में दो भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत- दो घायल
Posted Date : 25-Apr-2024 9:55:11 pm

तेलंगाना में दो भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत- दो घायल

हैदराबाद । तेलंगाना के वारंगल और सूर्यापेट जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान दो अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में दस लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात वारंगल जिले के वर्धन्नापेट के पास वारंगल-खम्मम राष्ट्रीय राजमार्ग पर अकर स्ट्रीम पुल पर सत्रह वर्ष की आयु के चार युवाओं की उस समय मौत हो गयी जब उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक निजी ट्रैवल बस से टकरा गई।
वर्धनपेट और येलांदा के रहने वाले छात्र गणेश, एम सिद्दू, वरुण तेज, पोन्नाला अनिल कुमार येल्लांदा से वर्धनपेट जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
एक अन्य दुर्घटना में छह गुरुवार तडक़े सूर्यापेट जिले में श्रीरंगपुरम, कोडाद के पास हैदराबाद-विजयवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार के एक स्थिर लॉरी से टकरा जाने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त कार में सवार लोग हैदराबाद से विजयवाड़ा जा रहे थे। घायलों को इलाज के लिए कोडाद सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के कारण काफी देर तक यातायात ठप रहा। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

 

जैसलमेर में बड़ा हादसा, भारतीय वायुसेना का टोही विमान क्रैश
Posted Date : 25-Apr-2024 9:54:43 pm

जैसलमेर में बड़ा हादसा, भारतीय वायुसेना का टोही विमान क्रैश

जैसलमेर । भारतीय वायुसेना का मानव रहित एक टोही विमान गुरुवार सुबह राजस्थान के जैसलमेर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सुरक्षा से जुड़े आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वायुसेना का यह टोही विमान जैसलमेर के वायु सैनिक हवाई अड्डे से सुबह अपनी नियमित अभ्यास पर उड़ान भरी थी और उड़ान के दौरान करीब 10.20 बजे सम्भवत: विमान में तकनीकी खराबी आ जाने से वह अनियंत्रित होकर जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर पिथला क्षेत्र में भोजोनियों की ढाणी के पास धमाके के साथ सुनसान स्थान पर गिर गया। इसके बाद विमान में आग लग गयी और वह जलकर नष्ट हो गया। विमान के टुकड़े क्षेत्र में फैल गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन एवं वायु सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड एवं दूसरे चरण में शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान कराने के लिए क्षेत्र में पहुंचे मतदानकर्मियों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ टोही विमान के मलबे में लगी आग को बुझाने में मदद की। हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। वायुसेना ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।