आज के मुख्य समाचार

चारधाम यात्रा के लिए टूटा पंजीकरण का रिकॉर्ड, एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
Posted Date : 22-Apr-2024 1:15:55 pm

चारधाम यात्रा के लिए टूटा पंजीकरण का रिकॉर्ड, एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

देहरादून। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस साल 10 मई से शुरू हो रही है। इसके लिए पर्यटन विभाग ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इस साल चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का रिकॉर्ड टूट रहा है। इस साल महज सात दिनो में पंजीकरण की संख्या 12.48 लाख पहुंच गई है। पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण किया था।
पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा में देश-दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 15 अप्रैल से पंजीकरण शुरू किया था। रविवार को एक लाख से अधिक यात्रियों ने बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पंजीकरण कराया।
पर्यटन विभाग के अनुसार अब तक 12.48 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें केदारनाथ के लिए सबसे ज्यादा पंजीकरण 4,22,129, बद्रीनाथ धाम के लिए 3,56,716, गंगोत्री धाम के लिए 2,31,983, यमुनोत्री धाम के लिए 2,19,619 जबकि हेमकुंड साहिब के लिए 17,684 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।

 

उच्च शिक्षा में जी20 मुल्कों के बीच भारत की उछाल, क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग के प्रमुख ने की तारीफ
Posted Date : 22-Apr-2024 1:15:39 pm

उच्च शिक्षा में जी20 मुल्कों के बीच भारत की उछाल, क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग के प्रमुख ने की तारीफ

नई दिल्ली।  क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अध्यक्ष नुंजियो क्वाक्वेरेली ने इस साल क्यूएस विषय रैंकिंग प्रदर्शन में सभी जी 20 देशों का नेतृत्व करने के लिए भारत की सराहना की है। एक लिंक्डइन पोस्ट में, क्वाक्वेरेली ने भारतीय उच्च शिक्षा प्रणाली से संबंधित विषय के आधार पर नवीनतम क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के कुछ परिणाम साझा किए।
क्वाक्वेरेली ने लिखा, इस साल, भारतीय विश्वविद्यालयों ने सभी जी20 देशों के बीच प्रदर्शन में सबसे अधिक सुधार किया- उनकी औसत रैंकिंग में 14 प्रतिशत (साल-दर-साल) का महत्वपूर्ण सुधार हुआ। उन्होंने कहा, वैश्विक मंच पर भारत की इस प्रगति को निस्संदेह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 जैसी दूरदर्शी नीतियों से मदद मिली है।
क्वाक्वेरेली ने यह भी उल्लेख किया कि उन्होंने वैश्विक उच्च शिक्षा रुझानों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा, हमारी बेहतरीन बातचीत के दौरान, यह स्पष्ट हो गया था कि पीएम मोदी के मन में भारतीय शिक्षा में क्रांति लाने की प्रतिबद्धता है, जो एनईपी के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों में परिलक्षित होती है।
लेटेस्ट सब्जेक्ट रैंकिंग में, भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों ने एसटीईएम विषयों, जैविक विज्ञान और व्यावसायिक अध्ययन में अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। जैसा कि रिपोर्ट में बताया गया है, एनईपी ने बड़े पैमाने पर देश में उच्च शिक्षा में सकारात्मक बदलाव लाए। रिपोर्ट में कहा गया है, एनईपी 2020 को मंजूरी देकर, पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने भारत की नई शिक्षा प्रणाली के दृष्टिकोण को परिभाषित किया है।
पूरे एशिया में, भारत अब क्यूएस विषय रैंकिंग में फीचर्ड विश्वविद्यालयों की संख्या में दूसरे स्थान पर है।

 

ट्रक से टकराई बाइक, जीजा-साले की मौत, एक रेफर
Posted Date : 22-Apr-2024 1:15:17 pm

ट्रक से टकराई बाइक, जीजा-साले की मौत, एक रेफर

  • -बारात से लौट रहे थे बाइक सवार

चित्रकूट । बारात से घर जा रहे बाइक सवार जीजा-साले की सडक़ हादसे में मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने गंभीर दशा के चलते प्रयागराज रेफर किया है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।
ये दर्दनाक हादसा रैपुरा थाना क्षेत्र के देउंधा गांव के पास सीपी गौतम डिग्री कालेज के समीप बीती रात हुआ। बताया गया कि मऊ थाना क्षेत्र के चंदई गांव निवासी अश्वनी कुमार (19) पुत्र शिवशंकर अपने जीजा धीरेन्द्र (21) पुत्र रामचरण निवासी पोखरी पुरवा कौबरा व छोटू (16) पुत्र रामप्रेमी देउंधा से बारात में शामिल होने के बाद बाइक से वापस घर जा रहे थे। अचानक ट्रक में पीछे से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस ने आनन फानन तीनो घायलों को सीएचसी भेजा। जहां डाक्टर ने जीजा और साले को मृत घोषित कर दिया। छोटू की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डाक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक अश्वनी कक्षा 12 इस वर्ष पास किया था। दो भाई, तीन बहन में बड़ा था। पिता शिक्षामित्र हैं। मां गामतिया रो-रोकर बेहाल है। मृतक धीरेन्द्र तीन भाई, तीन बहन हैं। दूसरे प्रांत में रहकर कंपनी में कार्य करता था। पिता की बीती 27 जनवरी को सिंचाई के दौरान करंट लगने से मौत हो गई थी। मां सुशीला देवी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में एनआईए का एक्शन, श्रीनगर में 9 जगहों पर छापेमारी
Posted Date : 22-Apr-2024 1:14:54 pm

आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में एनआईए का एक्शन, श्रीनगर में 9 जगहों पर छापेमारी

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) सोमवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय एजेंसी आतंकवादियों के पाक कनेक्शन का पता लगाने के लिए छापेमारी कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि एजेंसी को सूचना मिली है कि आतंकवादियों को पाक से धन प्राप्त हो रहा है। एजेंसी उसी कनेेेेेक्शन का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस संबंध में एक सरकारी अधिकारी का भी नाम सामने आया है। एजेंसी उसके ठिकानों पर भी तलाशी ले रही है।
गौरतलब है कि आतंकवादियों को पाकिस्तान से धन प्राप्त होने की सूचना पहले भी मिलती रही है। मामले में कई लोगोंं को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

 

अरविंद केजरीवाल को झटका, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर से परामर्श की याचिका खारिज
Posted Date : 22-Apr-2024 1:14:24 pm

अरविंद केजरीवाल को झटका, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर से परामर्श की याचिका खारिज

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से झटका लगा है। दिल्ली की एक अदालत ने अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने तिहाड़ जेल में उन्हें इंसुलिन उपलब्ध करवाने और चिकित्सकों से हर रोज 15 मिनट परामर्श करने की अनुमति मांगी थी। कथित आबकारी घोटाला मामले में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की नियमित तौर पर अपने निजी डॉक्टर से 15 मिनट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परामर्श लेने के आवेदन को अदालत ने खारिज किया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने अऱविंद केजरीवाल की मांग खारिज कर दी है।
स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने अपने आदेश में कहा कि केजरीवाल को आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया जाना चाहिए। अदालत ने अपने निर्देश में कहा कि विशेष परिस्थितियों में जेल प्रशासन एम्स निदेशक द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड की सलाह लेकर उपचार उपलब्ध कराया जाए। इसी के साथ अदालत ने एम्स को निर्देश दिया है कि वो एक मेडिकल बोर्ड का गठन करे और यह बोर्ड अरविदं केजरीवाल के हेल्थ की जांच करेगी।
अदालत ने अपना आदेश में साफ किया है कि सीएम केजरीवाल को इंसुलिन देने का फैसला भी मेडिकल बोर्ड ही लेगा। इसके अलावा उनकी डाइट और अरविंद केजरीवाल किस तरह का वर्कआउट जेल में करेंगे? यह सबकुछ मेडिकल बोर्ड ही तय करेगा।

 

मातम में बदली खुशियां : शादी समारोह से लौट रहे लोगों की कार ट्रक से टकराई, 9 की मौत
Posted Date : 21-Apr-2024 9:08:54 pm

मातम में बदली खुशियां : शादी समारोह से लौट रहे लोगों की कार ट्रक से टकराई, 9 की मौत

झालावाड़  । राजस्थान के झालावाड़ में एक बड़ा सडक़ हादसा हो गया है। जहां वैन और ट्रक की भिड़ंत में 9 लोगों की जान चली गई है। हादसे के बाद इलाके में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि हादसे में जिन लोगों की जान चली गई, वे मध्य प्रदेश से आ रहे थे। फिलहाल शव कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवा दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। यहां तेज रफ्तार मारुति वैन और ट्रक-ट्रॉला के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे का शिकार हुए लोग मध्य प्रदेश से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। जब ये लोग झालावाड़ में नेशनल हाइवे (हृ॥ 52) पर अकलेरा के पास पहुंचे, तभी ये भीषण हादसा हो गया।
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार और ट्रक-ट्रॉला की टक्कर होने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत दौडक़र मदद के लिए मौके पर पहुंचे और सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जब तक पीडि़तों को अस्पताल पहुंचाया जाता, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। जानकारी के मुताबिक अकलेरा पुलिस मौके पर मौजूद है। घटना के बारे में मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।