आज के मुख्य समाचार

12 राज्यों में हीटवेव की चेतावनी, 11 राज्यों में होगी बारिश; आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
Posted Date : 21-Apr-2024 9:05:34 pm

12 राज्यों में हीटवेव की चेतावनी, 11 राज्यों में होगी बारिश; आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली  । उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल समेत देश के 12 राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने यहां अगले 4 दिनों तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। अरुणाचल प्रदेश से झारखंड तक 11 राज्यों में बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई। सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश समेत कई पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई। पंजाब में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं।
पश्चिमी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, केरल, तेलंगाना, मराठवाड़ा और पश्चिमी मध्य प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। गंगीय पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों, ओडिशा, तेलंगाना और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में लू चली।
आईएमडी के अनुसार, 21 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार में लू चलने की संभावना है। तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में भी भीषण गर्मी पडऩे की संभावना है। आज मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री पार पहुंचेगा।
हालांकि पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को 21 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड और त्रिपुरा में तूफान, बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और बर्फबारी के अलर्ट जारी किया है।

 

चुनावी ड्यूटी से लौट रहे सीआरपीएफ जवानों की बस दुर्घटनाग्रस्त, शीशे तोडक़र किया गया रेस्क्यू, 10 जवान घायल
Posted Date : 21-Apr-2024 9:05:03 pm

चुनावी ड्यूटी से लौट रहे सीआरपीएफ जवानों की बस दुर्घटनाग्रस्त, शीशे तोडक़र किया गया रेस्क्यू, 10 जवान घायल

जगदलपुर  ।  छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में चुनाव ड्यूटी से लौट रहे सीआरपीएफ जवानों से भरी बस के आज सुबह हादसे का शिकार होने से लगभग एक दर्जन जवान घायल हो गए।
इनमें से तीन जवानों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जवानों से भरी बस डिलमिली के पास दुर्घटना का शिकार हो गई है। घटना में 10 जवान घायल हैं। तीन की हालत गंभीर है।
सभी ने मिलकर बस में फंसे घायल जवानों को बस के शीशे तोडक़र बाहर निकाला। फिर एंबुलेंस की मदद से घायल जवानों को इलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

 

गर्मी बढ़ते ही निकलने लगे विषैले कोबरे, दो दिन में 15 से ज्यादा को किया रेस्क्यू
Posted Date : 21-Apr-2024 9:04:19 pm

गर्मी बढ़ते ही निकलने लगे विषैले कोबरे, दो दिन में 15 से ज्यादा को किया रेस्क्यू

रामनगर  । विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में अनेकों वन्य जीवों के दीदार के लिए हर साल लाखों की तादाद में पर्यटक देश-विदेश से कॉर्बेट पार्क पहुंचते हैं।
कॉर्बेट पार्क में बाघ, हाथी ,भालू, हिरण आदि वन्य जीवों के अलावा कई प्रकार के जीव-जंतु भी पाए जाते हैं। वहीं जैसे-जैसे अब गर्मी बढऩे लगी है कॉर्बेट पार्क से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में सांपों का निकलना शुरू हो गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में अगर किसी के घर सांप निकल आता है तो ग्रामीण उसे मारते नहीं बल्कि तुरंत सेव द स्नेक सोसायटी के सदस्यों को सूचना देते हैं, जो मौके पर पहुंचकर सांपो को रेस्क्यू कर वन विभाग की मदद से जंगल में आजाद कर देते हैं।
आज तक सेव द स्नेक सोसायटी ने लगभग 50 हजार से ज्यादा सांपों को आबादी क्षेत्र से पडक़र वन विभाग की मदद से जंगल में आजाद किया है। समिति के सदस्य सांपों को बचाने के साथ ही क्षेत्र में इनके संरक्षण का संदेश भी दे रहे हैं।
गर्मी बढऩे के साथ ही पिछले दो दिनों में कॉर्बेट पार्क से सटे ग्रामीण क्षेत्र, ढेला, सांवल्दे, ढिकुली, रामनगर में दो दिन में 15 से ज्यादा कोबरा सांप और किंग कोबरा को समिति के सदस्यों ने अलग-अलग क्षेत्र से रेस्क्यू कर वन विभाग की मदद से जंगल में आजाद किया है।
वहीं, समिति के सदस्य चंद्रसेन कश्यप और उनकी टीम को सांपों का रेस्क्यू करते हुए देख रहे हल्द्वानी के सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद कहते हैं कि मैं बचपन से ही कश्यप एवं उनकी टीम को सांपों का रेस्क्यू करते हुए देख रहा हूं। ये सदस्य सांपों को रेस्क्यू ही नहीं बल्कि सांपों को संरक्षण करने का संदेश भी दे रहे हैं। लेकिन सरकार की तरफ से आज तक चंद्रसेन कश्यप और उनकी टीम को प्रोत्साहित नहीं किया गया।
सेव द स्नेक समिति के अध्यक्ष चंद्रसेन कश्यप कहते हैं कि अब गर्मी बढऩे लगी है तो सांपों का निकलना शुरू हो गया है। पिछले दो दिन में हमारे द्वारा 15 से ज्यादा विषैले कोबरों को कॉर्बेट से सटे ग्रामीण क्षेत्रों से रेस्क्यू किया गया है।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर दिगंथ नायक कहते हैं कि चंद्रसेन कश्यप और उनकी टीम द्वारा लगातार वन विभाग की मदद की जाती है। पिछले दो दिन में उन्होंने 15 से ज्यादा विषैले कोबरों को अलग-अलग क्षेत्र से रेस्क्यू किया, जिनको हमारी मदद से जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है।

 

लोकतंत्र के महायज्ञ की पहली आहूति, 102 सीटों पर 60 प्रतिशत से अधिक वोटिंग
Posted Date : 20-Apr-2024 12:29:47 pm

लोकतंत्र के महायज्ञ की पहली आहूति, 102 सीटों पर 60 प्रतिशत से अधिक वोटिंग

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है। पहले चरण की वोटिंग में देश की 102 सीटें दांव पर थीं। चुनाव आयोग के मुताबिक लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को चार संसदीय क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। चुनाव के दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। पहले चरण में 76.01 लाख से ज्यादा मतदाताओं के मतदान के लिए 7,903 केंद्र बनाए गए थे। पहले चरण में करीब 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य निर्वाचन विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को राज्य के चार संसदीय क्षेत्र औरंगाबाद, जमुई, नवादा और गया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुआ था। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर. श्रीनिवास ने बताया कि पहले चरण के चार लोकसभा क्षेत्रों में शाम 6 बजे तक मिली सूचना के मुताबिक करीब 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि, यह आंकड़ा कुछ बढ़ सकता है। आंकड़ों के मुताबिक, सबसे अधिक गया में 50 प्रतिशत जबकि सबसे कम नवादा में करीब 41.50 प्रतिशत मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक कूचबिहार में 77.73 प्रतिशत, अलीपुरद्वार में 75.54 प्रतिशत और जलपाईगुड़ी में 79.33 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बीच, चुनाव आयोग को अपराह्न दो बजे तक 468 शिकायतें मिलीं, जिनमें कूचबिहार से 218, अलीपुरद्वार से 150 और जलपाईगुड़ी से 100 शिकायतें शामिल हैं। सिक्किम की एकमात्र लोकसभा और 32 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। चुनाव आयोग ने कहा कि शाम 5 बजे तक राज्य के 4.64 लाख मतदाताओं में से 68.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव आयोग के अनुसार, सिक्किम में 20 अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हुआ और अपराह्न तीन बजे तक छोटे हिमालयी राज्य में 52.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

 

हैदराबाद में भारी बारिश, लोगों को भीषण गर्मी से राहत
Posted Date : 20-Apr-2024 12:29:30 pm

हैदराबाद में भारी बारिश, लोगों को भीषण गर्मी से राहत

हैदराबाद । हैदराबाद और तेलंगाना के कई जिलों में शनिवार को तूफान के साथ भारी बारिश हुई। बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। शहर और बाहरी इलाकों के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे सडक़ों पर पानी भर गया और यातायात प्रभावित हुआ।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हैदराबाद, जगतियाल, जनगांव, जोगुलम्बा गडवाल, कामारेड्डी, मल्काजगिरी, नगरकुर्नूल, निर्मल, निजामाबाद, राजन्ना सिरसिल्ला, रंगारेड्डी, संगारेड्डी, सिद्दीपेट, वानापर्थी, वारंगल, हनमकोंडा और यदाद्री भुवनगिरी में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की।
आईएमडी के शनिवार को जारी बुलेटिन में लोगों को सलाह दी गई कि वे मौसम की बिगड़ती स्थिति पर नजर रखें और उसके अनुसार सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहें। शहर के बाहरी इलाकों सहित राज्य के कुछ हिस्सों में शुक्रवार शाम को बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। शनिवार तडक़े इसमें और तेजी आ गई।
राजेंद्रनगर, तुर्कयाम्जल, सरूरनगर, नागोले, उप्पल, चैतन्यपुरी, कीसरा, दम्मईगुडा, यपराल, आदिकमेट, गाचीबाउली, नाचाराम, हब्सीगुडा और कई अन्य इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई। बारिश के कारण दफ्तर जाने वाले लोग फंस गए। स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा।

 

महिला ने एक साथ दिया 6 बच्चों को जन्म
Posted Date : 20-Apr-2024 12:29:12 pm

महिला ने एक साथ दिया 6 बच्चों को जन्म

रावलपिंडी । पाकिस्तान में एक महिला ने 6 बच्चों को एकसाथ जन्म दिया है। मां और बच्चे सभी स्वस्थ हैं। सभी बच्चों को महिला ने एक घंटे के अंतराल में जन्म दिया। महिला का नाम जीनत वहीद है। मोहम्मद वहीद की पत्नी जीनत वहीद गर्भवती थी और उन्हें डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां उन्होंने छह बच्चों को जन्म दिया है।
नवजात बच्चों में चार लडक़े और दो लड़कियां हैं। रावलपिंडी जिला अस्पताल की मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर फरजाना ने बताया कि सभी छह बच्चों का वजन दो पाउंड से कम है लेकिन बच्चे और जच्चा मां की सेहत फिलहाल ठीक है। बच्चों को इनक्यूबेटर में रखा है लेकिन कोई खतरे की बात नहीं है। लेबर रूम में कार्यरत डॉक्टर ने जानकारी दी कि यह डिलीवरी कोई साधारण या मामूली नहीं थी, जिसमें कई परेशानियां आई थीं। जीनत को भी बच्चों को जन्म देने के बाद कुछ दिक्कतें आईं, लेकिन डॉक्टर ने इसे कुछ दिनों में स्वाभाविक रूप से ठीक होने का अनुमान लगाया है। इस अद्वितीय स्थिति के बाद, डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ काफी खुश हैं। डॉक्टर ने यह भी कहा कि इसमें भगवान की कृपा है कि मां और बच्चों की स्वस्थता को बनाए रखा है।