आज के मुख्य समाचार

कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने पहली बार माना, वैक्सीन से जम सकता है खून का थक्का
Posted Date : 30-Apr-2024 10:43:48 pm

कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने पहली बार माना, वैक्सीन से जम सकता है खून का थक्का

नई दिल्ली ।  कोरोना महामारी को पुरी दुनिया ने झेला था। इस बीमारी से बचाव के लिए बड़े स्तर पर टीकाकरण हुआ था। अरबों लोगोंं को कोविड वैक्सीन लग भी चुकी है। इस बीच वैक्सीन के दुष्प्रभाव की बात भी अब सामने आ गई है। यूके की प्रसिद्ध फार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटेन की अदालत में पहली बार स्वीकार किया है कि उसकी कोविड-19 की वैक्सीन से लोगों को टीटीएस जैसे साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। कंपनी ने माना है कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन में थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (टीटीएस) के साथ थ्रोम्बोसिस नामक एक दुर्लभ साइड इफेक्ट पैदा करने की क्षमता है। आपको बता दें कि थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम के कारण शरीर में खून के थक्के जम सकते हैं जो आगे चलकर स्ट्रोक या कार्डियक अरेस्ट जैसी घटनाओं का कारण बनते हैं।
बीते साल जेमी स्कॉट नामक व्यक्ति ने रक्त के थक्के से पीडि़त होने के बाद एस्ट्राजेनेका पर कानूनी कार्रवाई की है। स्कॉट ने जानकारी दी है कि अप्रैल 2021 में वैक्सीन लेने के बाद उनके दिमाग में खून का थक्का जम गया और खून बहने लगा जिससे उनके मस्तिष्क में स्थायी चोट लग गई और वह काम करने में असमर्थ हो गए। मई 2023 में कंपनी ने कहा था कि वे यह स्वीकार नहीं करते हैं कि टीटीएस सामान्य स्तर पर वैक्सीन से प्रेरित है।
एस्ट्राजेनेका ने कोवीशील्ड वैक्सीन बनाने के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ सहयोग किया था। कंपनी इस वक्त एक मुकदमे से निपट रहा है जिसमें दावा किया गया है कि उनके टीके से मौतें हुई हैं और इस वैक्सीन को लेने वालों को गंभीर नुकसान हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट को सौंपे गए कानूनी दस्तावेज में एस्ट्राजेनेका दवा कंपनी ने कहा कि यह माना जाता है कि वैक्सीन, बहुत ही दुर्लभ मामलों में, टीटीएस का कारण बन सकती है। कंपनी ने कहा है कि इसका कारण अभी पता नहीं है।
यूके की कोर्ट में दायर मुकदमे में प्रभावित व्यक्ति और उनके परिवार करीब £100 मिलियन के मुआवजे की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि सच्चाई हमारे साथ है और हम हार नहीं मानेंगे। बता दें कि एस्ट्राजेनेका ने वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ भी सहयोग किया था।

 

बिहार समेत 4 राज्यों में भीषण गर्मी की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी
Posted Date : 30-Apr-2024 10:43:29 pm

बिहार समेत 4 राज्यों में भीषण गर्मी की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी

नईदिल्ली । भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने आने वाले दिनों में बिहार, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भीषण गर्मी पडऩे की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने संभावना जताई कि यहां अगले 2 से 3 दिन में अत्यधिक गर्मी पड़ेगी और भयंकर लू चलेगी। इसे देखते हुए विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है।लोगों को सावधानी बरतने और सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक घर से बाहर न निकलने को कहा गया है।
आईएमडी के मुताबिक, सोमवार को पश्चिम बंगाल, गुजरात, बिहार, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड, केरल और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में लू चली, जिससे तापमान 45 डिग्री के पास पहुंच गया।आंध्र प्रदेश के कलाईंकुंडा, कंडाला और नंद्याल में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस जारी किया गया। ओडिशा के बारीपदा और शेखपुरा में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।इन इलाकों में 15 अप्रैल से लू की स्थिति बनी हुई है। पूर्वी भारत और दक्षिण प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में गर्मी रहेगी।
आईएमडी ने तेलंगाना, सिक्किम और कर्नाटक के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रेड अलर्ट के साथ-साथ ऑरेंज अलर्ट वाले क्षेत्रों में भी लोग बाहर निकलने पर बीमार पड़ सकते हैं।उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में मौसम अभी सामान्य बना हुआ है। यहां तापमान 40 डिग्री के आसपास है।दिल्ली में 4 मई के आसपास बारिश होने की संभावना है।

 

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश, चार की मौत, 350 से ज्यादा परिवार को किया गया शिफ्ट
Posted Date : 30-Apr-2024 10:42:48 pm

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश, चार की मौत, 350 से ज्यादा परिवार को किया गया शिफ्ट

श्रीनगर। पिछले चार दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश के चलते आई बाढ़ में तीन नाबालिग सहित चार लोगों की मौत हो गई है।
अधिकारियों ने कहा कि 350 से ज्यादा परिवारों को शिफ्ट कर दिया गया है, कई मवेशी मर गए हैं और दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
अधिकारियों ने घाटी में स्कूल बंद कर दिए हैं और कश्मीर विश्वविद्यालय ने मंगलवार को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि जम्मू संभाग के पहाड़ी जिलों डोडा, रियासी, किश्तवाड़ और रामबन और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में लगातार बारिश व बिजली के चलते दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
अचानक आई बाढ़ के चलते अलग-अलग स्थानों पर कई मवेशी और चार दर्जन से ज्यादा भेड़ें मर गईं।
कुपवाड़ा जिले में अधिकारियों ने 350 से ज्यादा परिवारों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया है।
पिछले चार दिनों के दौरान भारी बारिश से जम्मू-कश्मीर में दो दर्जन से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
बाढ़ ने कुपवाड़ा जिले में कुछ प्रमुख बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया है, जिसमें शूमरियाल ब्रिज, खुमरियाल ब्रिज, शतमुकम ब्रिज, सोहिपोरा-हैहामा ब्रिज, फारक्यान ब्रिज, कुपवाड़ा में दो ग्रामीण विकास विभाग भवन और सहायक निदेशक हस्तशिल्प कार्यालय भवन शामिल हैं।
बारामूला, पुलवामा, अनंतनाग और कश्मीर के अन्य जिलों और जम्मू संभाग के सांबा और कठुआ जिलों में प्रमुख सडक़ें और विभिन्न संपर्क सडक़ें पानी में डूब गई हैं।
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और भूस्खलन के चलते सभी बड़े और छोटे राजमार्ग और सडक़ें बंद कर दिए गए हैं। श्रीनगर-जम्मू, श्रीनगर-लेह और मुगल रोड को बंद कर दिया गया है।
दक्षिण कश्मीर के जिलों में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग के कुछ हिस्से पानी में डूब गए हैं। जलभराव से श्रीनगर शहर के कई आवासीय इलाके और घाटी के अन्य निचले इलाके प्रभावित हुए हैं।
झेलम और सिंध धारा सहित सभी नदियां उफान पर हैं और नदियों और पहाड़ी जलधाराओं के करीब रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
अधिकारियों ने श्रीनगर और अन्य जिलों में बाढ़ के पानी के चलते आवासीय कॉलोनियों में निकासी योजनाएं तैयार की हैं।
विशो नाला, रामबियारा नाला, लिद्दर और दूधगंगा नाला जैसी सभी पहाड़ी नदियां उफान पर हैं। गुलमर्ग, गुरेज, माछिल, बालटाल और जोजिला दर्रा जैसे ऊंचे इलाकों में आज ताजा बर्फबारी हुई है।
मौसम विभाग ने कहा, वर्तमान सैटेलाइट में कश्मीर संभाग के अधिकांश हिस्सों में आमतौर पर बादल छाए हुए हैं और जम्मू संभाग में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं। कश्मीर संभाग में दोपहर तक कुछ स्थानों पर कभी-कभी धूप निकलने और आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है।
कश्मीर संभाग के कई हिस्सों और जम्मू संभाग के कुछ स्थानों पर गरज के साथ रुक-रुक कर हल्की बारिश होगी और कुछ स्थानों पर दोपहर या रात तक ओलावृष्टि की संभावना है।

 

नासिक में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर बस और ट्रक की टक्कर, 10 की मौत
Posted Date : 30-Apr-2024 10:42:33 pm

नासिक में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर बस और ट्रक की टक्कर, 10 की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र के नासिक में मंगलवार सुबह मुंबई और आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ट्रक और महाराष्ट्र परिवहन निगम की बस की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई।घटना के समय यात्रियों से भरी बस वसई से जलगांव जा रही थी, तभी चंदवाड के पास हादसा हुआ। हादसे में 36 यात्री घायल हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसा इतना भयानक था कि बस का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो काफी विचलित करने वाला है। हादसे के बाद यात्रियों को बस को काटकर निकालना पड़ा। बस में करीब 45 यात्री सवार थे।हादसे के सही कारणों की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि बस का टायर फटने से वह अनियंत्रित हो गई थी और ट्रक से टकरा गई।हादसे में 6 से 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक मई को आएंगी अयोध्या
Posted Date : 30-Apr-2024 10:42:20 pm

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक मई को आएंगी अयोध्या

अयोध्या ।  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राम मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए एक मई को अयोध्या आने वाली हैं। मंदिर के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि इस दौरान आम श्रद्धालु भी रोज की भांति दर्शन-पूजन कर सकेंगे। राष्ट्रपति मुर्मू के विशेष विमान से एक मई शाम करीब चार बजे अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद उन्हें वीआईपी गेट से होते हुए मंदिर परिसर तक ले जाया जाएगा।
वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रपति करीब तीन घंटे तक शहर में रहेंगी। इस दौरान उनके स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी मौजूद रहने की उम्मीद है। लखनऊ-अयोध्या-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग और अयोध्या हवाई अड्डे को राम पथ से जोडऩे वाले मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा।
शाम को सरयू के तट पर होने वाली आरती के दौरान राष्ट्रपति के आने की उम्मीद में तैयारी की जा रही है। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रपति का विस्तृत कार्यक्रम अभी नहीं आया है, लेकिन हम एक मई को राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान आम भक्त भी मंदिर में दर्शन-पूजन करते रहेंगे। प्रयास किया जा रहा है कि राष्ट्रपति के आने से आम लोगों को कोई असुविधा न हो। अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि राष्ट्रपति के काफिले की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए यातायात परिवर्तन और व्यवस्थाएं की जाएंगी।

 

दिल्ली पुलिस का तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को समन
Posted Date : 30-Apr-2024 10:41:56 pm

दिल्ली पुलिस का तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को समन

0-अमित शाह फर्जी वीडियो मामला
नईदिल्ली। आरक्षण के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो से संबंधित मामले में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को समन भेजा है।पुलिस ने बुधवार यानि 1 मई को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। उनसे अपने सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी लाने को कहा गया है।रेड्डी के अलावा तेलंगाना के ही 4-5 अन्य लोगों को भी समन भेजकर मामले की जांच में शामिल होने को कहा गया है। इनमें कुछ कांग्रेस नेता भी हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अमित शाह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को खत्म करने की बात कह रहे हैं।हालांकि, यह वीडियो फर्जी था और इसे एक अन्य वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके बनाया गया था। मूल वीडियो में शाह ने तेलंगाना में मुस्लिमों को मिलने वाले 4 प्रतिशत आरक्षण को खत्म करने की बात कही थी।
यह वीडियो एक्स और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई लोगों ने साझा किया था, जिसमें कांग्रेस के कई नेता भी शामिल हैं।आरोप है कि तेलंगाना कांग्रेस के आधिकारिक एक्स अकाउंट से भी यह वीडियो साझा किया गया था, जिसके बाद कई पार्टी नेताओं ने इसे रिट्वीट किया।मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी तेलंगाना कांग्रेस के प्रमुख भी हैं और उन्हें समन भेजने का एक कारण यह भी हो सकता है।
गृह मंत्रालय और भाजपा की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है। उसने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66सी के तहत केस दर्ज किया है।पुलिस ने कहा कि यह वीडियो विभिन्न समुदायों के बीच नफरत फैलाने के उद्देश्य से साझा किया गया और इससे कानून व्यवस्था भंग होने का खतरा है।पुलिस ने एक्स और फेसबुक से वीडियो साझा करने वाले अकाउंट्स की जानकारी मांगी है।
बता दें कि अमित शाह का यह फर्जी वीडियो ऐसे समय पर वायरल हुआ था, जब लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष और सत्तारूढ़ भाजपा आरक्षण को लेकर आमने-सामने हैं।विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस, का आरोप है कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो वह एससी, एसटी और ओबीसी को मिलने वाले आरक्षण को खत्म कर देगी।दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह तक साफ कर चुके हैं कि भाजपा आरक्षण को हाथ भी नहीं लगाएगी।