व्यापार

पेट्रोल, डीजल के दाम में लगातार 5वें दिन मिली राहत
Posted Date : 19-Nov-2018 1:25:00 pm

पेट्रोल, डीजल के दाम में लगातार 5वें दिन मिली राहत

नई दिल्ली ,19 नवंबर । पेट्रोल और डीजल के भाव घटने से वाहन चालकों को मिल रही राहत का सिलसिला सोमवार को लगातार पांचवें दिन जारी रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई भारी गिरावट के बाद भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कटौती दर्ज की जा रही है। हालांकि पिछले शुक्रवार के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उठाव देखा जा रहा है। 
दरअसल, सउदी अरब ने तेल की कीमतों में गिरावट को थामने के लिए आपूर्ति में कटौती करने की बात कही है, जिससे कीमतों में थोड़ी तेजी आई है। लेकिन बाजार के जानकार बताते हैं कि अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार बढऩे से कीमतों पर दबाव रहेगा।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार को पेट्रोल के दाम क्रमश: 76.52 रुपये, 78.47 रुपये, 82.04 रुपये और 79.46 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए। चारों महानगरों में डीजल के भाव क्रमश: 71.39 रुपये, 73.25 रुपये, 74.79 रुपये और 75.44 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
००

 

शेयर बाजार : वैश्विक संकेतों पर रहेगी नजर
Posted Date : 18-Nov-2018 11:28:00 am

शेयर बाजार : वैश्विक संकेतों पर रहेगी नजर

मुंबई ,18 नवंबर । अगले सप्ताह शेयर बाजार की चाल विधानसभा चुनावों, घरेलू और वैश्विक बाजारों के व्यापक आर्थिक आंकड़े, प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे, मॉनसून की चाल, वैश्विक बाजारों के रुख, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थापक निवेशकों (डीआईआई) द्वारा किए गए निवेश, डॉलर के खिलाफ रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों का प्रदर्शन मिलकर तय करेंगे।
राजनीतिक मोर्चे पर, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण 20 नवंबर को, मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को तथा राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। सभी पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी।
वैश्विक मोर्चे पर, अमेरिका के टिकाऊ वस्तुओं के ऑर्डर का अक्टूबर का आंकड़ा 21 नवंबर को जारी किया जाएगा। जापान की मुद्रास्फीति दर का अक्टूबर का आंकड़ा 22 नवंबर को जारी किया जाएगा। अमेरिकी मार्किट कंपोजिट पीएमआई का नवंबर का आंकड़ा 23 नवंबर को जारी किया जाएगा और इसी दिन अमेरिका के मार्किट मैनुफैक्चरिंग पीएमआई और मार्किट सर्विसेज पीएमआई का नवंबर का आंकड़ा भी जारी किया जाएगा।

एच-1बी वीजाधारकों के जीवनसाथी के वर्क परमिट बचाने के लिए अमेरिकी संसद में विधेयक पेश
Posted Date : 18-Nov-2018 11:27:12 am

एच-1बी वीजाधारकों के जीवनसाथी के वर्क परमिट बचाने के लिए अमेरिकी संसद में विधेयक पेश

वॉशिंगटन ,18 नवंबर । ट्रंप सरकार को एच-1 बी वीजा धारकों के जीवनसाथी की काम करने की मंजूरी (वर्क परमिट) को खत्म करने से रोकने के लिए अमेरिकी संसद में एक विधेयक पेश किया गया है। दो अमेरिकी सांसदों अन्ना जी इशू और जो लॉफग्रेन ने यह विधेयक पेश किया। उनका कहना है कि एच-1 बी वीजा धारकों के जीवनसाथी को मिलने वाले इस लाभ को खत्म करने से विदेशी कर्मचारी अपने देश लौट जाएंगे और अपने प्रतिभा का उपयोग अमेरिकी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा में करेंगे।
अमेरिका में एच-1बी वीजाधारकों के जीवनसाथी (पति/पत्नी) को एच-4 वीजा दिया जाता है। यह एक गैर-प्रवासी वीजा है जो कि अमेरिकी कंपनियों को कुछ विशिष्ट क्षेत्रों में विशेष योग्यता रखने वाले विदेशी कर्मचारियों की भर्ती की अनुमति देता है। यह वीजा भारतीय आईटी पेशेवरों के बीच खासा लोकप्रिय है। ट्रंप सरकार के वर्क परमिट को खत्म करने के प्रयासों के बीच अमेरिकी सांसद अन्ना जी इशू और जो लॉफग्रेन ने एच-4 रोजगार संरक्षण विधेयक पेश किया है। 
अमेरिकी सरकार की पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में शुरू किए गए इस वीजा को समाप्त करने की योजना है। सांसदों ने सदन में विधेयक पेश करने के बाद कहा कि जब से यह नियम लागू हुआ है 1,00,000 कर्मचारियों विशेषकर महिलाओं को कार्य करने की अनुमति मिली है। इससे अमेरिका की प्रतिस्पर्धी गतिविधियों में सुधार हुआ है और हजारों एच-1बी वीजा धारकों और उनके परिवार का आर्थिक बोझ कम हुआ है। 
उन्होंने कहा कि एच-4 रोजगार संरक्षण विधेयक ट्रंप सरकार को इस महत्वपूर्ण नियम को खत्म करने से रोकता है। जिसके इस साल के अंत तक खत्म किये जाने की आशंका है। ईशू ने कहा,ज्इस नियम को समाप्त करने से कई प्रवासियों को या तो अपने परिवारों को विभाजित करने के लिएमजूबर होना पड़ेगा या फिर वह अपने देश लौटकर अमेरिकी व्यवसायों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल करेंगे।

आज से आम जनता के लिए खुल जाएगा व्यापार मेला
Posted Date : 18-Nov-2018 11:26:17 am

आज से आम जनता के लिए खुल जाएगा व्यापार मेला

0-प्रतिदिन सिर्फ 25,000 को प्रवेश की अनुमति
नई दिल्ली ,18 नवंबर । प्रगति मैदान में चल रहे 38वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला रविवार से आम जनता के लिए खुल जाएगा। इस बार मेले में प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा 25,000 लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। व्यापार मेले के आयोजक इंडियन ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) ने बताया कि प्रगति मैदान में निर्माण कार्य के चलते जगह की कमी है। इसलिए इस बार मेले में प्रतिदिन अधिक से अधिक 25,000 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए प्रतिदिन के हिसाब से केवल 25,000 टिकट ही जारी किए जाएंगे।
मेले का आयोजन हाल नंबर 7, 8, 9, 10, 11, 12 और 12-ए में किया गया है। मेले के टिकट प्रगति मैदान के गेट और प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि, अन्य 66 मेट्रो स्टेशनों से इसके टिकट खरीदे जा सकते हैं। टिकट की खरीदारी ऑनलाइन की जा सकती है। इसमें प्रतिदिन 50 प्रतिशत टिकटों की बिक्री एडवांस में और 50 प्रतिशत की बिक्री उसी दिन होगी। 
आम जनता के लिए टिकट की कीमत सोमवार से शुक्रवार में व्यस्क के लिए 60 रुपये और बच्चों के लिए 40 रुपये होगी। जबकि सप्ताहांत या सरकारी छुट्टी के दिन इसकी कीमत व्यस्क के लिए 120 रुपये और बच्चों के लिए 60 रुपये होगी। वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग को मेले में निशुल्क प्रवेश दिया जायेगा लेकिन उनके साथ आने वाले सहायकों को टिकट लेना होगा। 
आईटीपीओ प्रशासन ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन सुविधा का प्रयोग करने की अपील की है। प्रगति मैदान आने वालों के लिये पार्किंग की सुविधा भैंरो मार्ग पर उपलब्ध है जिसके लिये भुगतान करना होगा। मेले में प्रवेश गेट नंबर एक (भैरों मार्ग), गेट नंबर आठ (मथुरा रोड) और गेट नंबर दस (प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन) से ही किया जा सकेगा। 

 

सीएनजी दिल्ली में महंगी, तो एनसीआर में सस्ती
Posted Date : 18-Nov-2018 11:25:26 am

सीएनजी दिल्ली में महंगी, तो एनसीआर में सस्ती

नई दिल्ली ,18 नवंबर । दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में सीएनजी की आपूर्ति करने वाली संयुक्त उद्यम कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने सीएनजी के खुदरा बिक्री दाम में मामूली फेरबदल की घोषणा की है। दिल्ली और रेवाड़ी में सीएनजी का बिक्री मूल्य 40 पैसे प्रति किलो बढक़र दिल्ली में 44.70 रुपये और रेवाड़ी में 54.45 रुपये किलो हो गया है।
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी का दाम 45 पैसे कम हो गया है। इन सभी शहरों में अब सीएनजी 50.80 रुपये किलो के दाम पर उपलब्ध होगी। नए दाम 17 और 18 नवंबर 2018 की मध्यरात्रि से लागू होंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि रात 12 बजे से प्रात छह बजे के बीच सीएनजी की खरीदारी पर डेढ रुपये प्रति किलो की रियायत जारी रहेगी। कंपनी ने कहा है कि इनपुट लागत बढऩे की वजह से सीएनजी के दाम में यह मामूली बदलाव जरूरी हो गया था।

पेटीएम ने लांच की नई सर्विस, एफडी से ज्यादा मिलेगा ब्याज
Posted Date : 18-Nov-2018 11:24:18 am

पेटीएम ने लांच की नई सर्विस, एफडी से ज्यादा मिलेगा ब्याज

नई दिल्ली ,18 नवंबर । भारत की लोकप्रिय ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम ग्राहकों के लिए कोई न कोई ऑफर लेकर आती ही रहती है। अब पेटीएम ने अपनी एक नई सर्विस पेटीएम मनी को शुरू किया है। कम्पनी की इस स्कीम के तहत लोगों को बैंक की एफडी से ज्यादा ब्याज मिलेगा। लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि यह एक निवेश स्कीम है।  
पेटीएम द्वारा शुरू की गई पेटीएम मनी सर्विस आप म्यूचुअल फंड खरीद सकते हैं। पेटीएम मनी के जरिए म्यूचुअल फंड खरीदने और बेचने के लिए आपको बस केवाईसी करवाना होगा। पेटीएम मनी ने 25 एएमसीएस (एसेट मैनेजमेंट कंपनियां) के साथ साझेदारी की है ताकि जीरो कमीशन पर लोगों को म्यूचुअल फंड की डायरेक्ट स्कीम मिल सके। पेटीएम मनी यूजर्स कुछ स्कीम में 100 रुपये के साथ एकमुश्त या एसआईपी के माध्यम से निवेश शुरू कर सकते हैं।
पेटीएम मनी में लोग लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप, बैलेंस्ड, टैक्स सेविंग, डेब्ट, लिच्डि फंड जैसे फंड्स खरीद और बेच सकेंगे। इसके साथ ही रिटर्न (मुनाफा) भी कैलकुलेट कर सकते हैं। 
कम्पनी के बयान के मुताबिक इसके लांच से पहले ही 8.50 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्टर करवा लिया है जिसमें 65 फीसदी से अधिक रजिस्ट्रेशन नॉन टॉप 15 शहरों से आए हैं।