व्यापार

आरकॉम के जीसीएक्स ने पैकेटफैब्रिक से की साझेदारी
Posted Date : 02-Nov-2018 9:14:04 am

आरकॉम के जीसीएक्स ने पैकेटफैब्रिक से की साझेदारी

मुंबईरिलायंस कम्यूनिकेशंस (आरकॉम) द्वारा प्रवर्तित ग्लोबल क्लाउड एक्सचेंज (जीएसएक्स) ने बुधवार को पैकेटफैब्रिक के साथ साझेदारी का ऐलान किया है, जिसके तहत कंपनी न्यूयॉर्क से लंदन तक एफए-1 नार्थ सबमरीन केबल सिस्टम के माध्यम से 100जी ट्रांस-अटलांटिक सेवा मुहैया कराएगी। जीसीएक्स का एफए-1 नार्थ सबमरीन केबल सिस्टम अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस को जोड़ता है।

जीएसएक्स ने एक बयान में कहा कि इस सौदे से पैकेटफैब्रिक को यूरोप में अपनी विस्तार योजनाओं को लागू करने में मदद मिलेगी। बयान में कहा गया है, “पैकेटफैब्रिक के साथ जुड़कर न्यूयॉर्क से लंदन तक एफए-1 नार्थ सबमरीन केबल सिस्टम के माध्यम से 100जी ट्रांस-अटलांटिक सेवा मुहैया कराएगी।”

बयान के मुताबिक, इस सौदे से जीसीएक्स को अमेरिका में अपनी उपस्थिति और नेटवर्क का विस्तार करने में मदद मिलेगी, जबकि पैकेटफैब्रिक का 18 बाजारों में 150 से ज्यादा पॉइंट ऑफ प्रजेंस (पीओपीज) है। जीसीएक्स यूरोप और अमेरिका के प्रबंध निदेशक स्टेफानो माज्‍जोतेल्ली ने कहा, “यह पारस्परिक लाभकारी साझेदारी जीसीएक्स के पदचिन्हों का उत्तरी अमेरिका में विस्तार करेगी।”

OnePlus 6T 30 नवंबर को हो सकता है लॉन्च
Posted Date : 02-Nov-2018 9:13:03 am

OnePlus 6T 30 नवंबर को हो सकता है लॉन्च

 OnePlus ने हाल ही में 2018 के अपने दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6T को लॉन्च किया था। OnePlus 6 की तरह नए वनप्लस 6टी स्मार्टफोन को मिरर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक रंग में उतारा गया है। लेकिन वनप्लस के पिटारे में कुछ और भी है। इंटरनेट पर लीक हुई जानकारियां तो यही इशारा करती हैं कि OnePlus 6T के थंडर पर्पल वेरिएंट पर काम चल रहा है और इसे महीने के आखिर तक पेश किया जाएगा, लेकिन सीमित संख्या में। याद रहे कि OnePlus 6 के सिल्वर व्हाइट और मार्वल एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन वेरिएंट मार्केट में उतारे गए थे।
न्यू यॉर्क में OnePlus 6T के ग्लोबल लॉन्च के बारे में रेडिट पर पोस्ट किए गए थ्रेड में ऑरिजनल अपलोडर के स्क्रीनशॉट से वनप्लस 6टी के थंडर पर्पल वेरिएंट का खुलासा हुआ है। यह वनप्लस के सब्मिट ए टिकट पेज के ड्रॉप डाउन में मौज़ूद था। लिस्टिंग को बाद में हटा लिया गया। अब यह वनप्लस 6टी को सिर्फ मिरर ब्लैक और मिडनाइनट ब्लैक रंग में दिखाता है।

वहीं, ट्विटर पर एक जवाब में Alexander Spengler ने कथित अमेज़न जर्मनी की लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट साझा किया जिसमें OnePlus 6T Thunder Purple वेरिएंट के प्री-ऑर्डर का ज़िक्र है। लिस्टिंग के मुताबिक, जर्मनी में इस कलर वेरिएंट की बिक्री 30 नवंबर 2018 से शुरू हो सकती है। इसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लिस्ट किया गया है और इसकी कीमत 579 यूरो (करीब 48,300 रुपये) है। यही दाम बाकी दो कलर वेरिएंट का भी है।
फिलहाल, हमें थंडर पर्पल वाले वेरिएंट के लुक के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं पता है। संभव है कि लॉन्च नज़दीक आने पर स्थिति और साफ हो जाए। यह भी नहीं पता है कि इस वेरिएंट को भारत लाया जाएगा या नहीं, लेकिन कंपनी की पुरानी रणनीति तो इसके भारत में भी लाए जाने की उम्मीदों को जगाती है। सिर्फ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया OnePlus 6 Marvel Avengers Edition वेरिएंट मिडनाइट ब्लैक रंग वाले वर्ज़न से 1,000 रुपये महंगा था। हम वनप्लस 6टी के थंडर पर्पल वेरिएंट के साथ भी कुछ ऐसी ही बढ़ोतरी की उम्मीद कर सकते हैं।

दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक को मुनाफे में 55.8 फीसदी की कमी
Posted Date : 27-Oct-2018 1:47:21 pm

दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक को मुनाफे में 55.8 फीसदी की कमी

मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड की ओर से 30 सितंबर 2018 को समाप्त दूसरी तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। यह वित्तीय परिणाम कंपनी के लिए बेहतर नहीं कहा जा सकता। इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 908.88 करोड़ रुपए रह गया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में बैंक ने 2,058.19 करोड़ रुपए का भारी-भरकम शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।नेट प्रॉफिट में कमी आने का असर बैंक की सकल आय पर भी हुआ है। इस तिमाही के दौरान बैंक की सकल आय 18,262.12 करोड़ रुपए रही है। पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 18,763.29 करोड़ रुपए की नेट इनकम हुई थी। वित्तीय वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक को मुनाफे में 55.8 फीसदी की कमी आई है। यह घटकर 908.9 करोड़ रुपए हो गया है।बीएसई को सूचित करते हुए सीआई ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज आय हालांकि 12.4 फीसदी बढ़ी है और यह 6,417.5 करोड़ रुपए हो गई है। पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज आय 5,709.1 करोड़ रुपए रही थी। इस तिमाही में बैंक ने 700 करोड़ रुपए से अधिक राजस्व ब्याज आय के रूप में अर्जित किया है।बैंक ने बताया कि तिमाही आधार पर बैंक ने 30 जून 2018 को ब्याज आय के रूप में 14,722.36 करोड़ रुपए और सितंबर 2017 में 13,577.05 करोड़ रुपए प्राप्त किए थे। छमाही आधार पर बैंक ने इस छमाही में 29,827.98 करोड़ रुपए और 30 सितंबर 2017 की छमाही में 27,036.18 करोड़ रुपए की ब्याज आय अर्जित की थी। सालाना आधार पर बैंक ने 30 मार्च 2018 तक 54,965.89 करोड़ रुपए बतौर ब्याज आय के रूप में हासिल किया था।बैंक की ओर से बताया गया कि तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का ग्रॉस एनपीए पिछली तिमाही की तुलना में घटकर 8.54 फीसदी रह गई है। 30 मार्च 2018 को समाप्त वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के दौरान बैंक का ग्रॉस एनपीए 8.81 फीसदी रहा था। इसके अलावा तिमाही आधार पर जुलाई – सितंबर तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का नेट एनपीए भी पिछली तिमाही की 4.19 फीसदी की तुलना में घटकर 3.65 फीसदी रह गया है।

इस दिवाली में एयरटेल दे रहा है ऑफर 2000 रुपए तक की कैशबैक और भी कई छूट
Posted Date : 26-Oct-2018 10:19:18 am

इस दिवाली में एयरटेल दे रहा है ऑफर 2000 रुपए तक की कैशबैक और भी कई छूट

रिलायंस जियो की तर्ज पर अब भारती एयरटेल भी अपने ग्राहकों की दिवाली को स्‍पेशल बनाने के लिए एयरटेल का दिवाली ऑफर लेकर आ गया है। जी हां एयरटेल कंपनी ने नए फेस्टिव सीजन के तहत एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए नए ऑफर की पेशकश किया है। न्‍यू फेस्टिव ऑफर के तहत एयरटेल के ग्राहक जो कि नया 4जी फोन खरीदेंगे उन्‍हें 2000 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। तो आइए आपको इस ऑफर के बारे में विस्‍तार से बताएंगे।रएयरटेल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह कैशबैक मोबाइल एप, माई एयरटेल में 50 रुपये के 40 कूपन के रूप में ग्राहक के खाते में जमा किया जाएगा। डिजिटल कूपन को 199 रुपये और उससे अधिक के प्रीपेड पैक के रिचार्ज पर या 399 रुपये और उससे अधिक के पोस्टपेड बिल भुगतान पर रिडीम किया जा सकता है। रिचार्ज या बिल भुगतान के समय केवल एक कूपन का लाभ उठाया जा सकता है।

यहां पर आपको बताएंगे कि आप एयरटेल का दिवाली धमाका ऑफर किस तरह से प्राप्‍त कर सकते हैं-

1. इस प्रस्ताव का लाभ उठाने के लिए, ग्राहकों को 31 अक्टूबर 2018 को या उससे पहले नए खरीदे गए 4 जी स्मार्टफ़ोन में अपना 4 जी सिम डालना होगा।

2. एक बार जब ग्राहक अपने नए खरीदे गए 4 जी स्मार्टफोन में सिम डालता है, तो वह स्वचालित रूप से अपने मोबाइल एप माई एयरटेल में डिजिटल कूपन प्राप्त करेगा।

3. डिजिटल कूपन की वैलिडिटी 40 महीने की होगी।

4. एयरटेल थैंक्‍स कार्यक्रम के लाभ ग्राहकों को उनके एयरटेल एप, एयरटेल टीवी और विंक संगीत के माध्यम से वितरित किए जाएंगे।

5. एयरटेल का कैशबैक ऑफर देश के दूरसंचार बाजार में हाई कॉम्‍पीटशन के बीच लोगों के बीच आया है।

बेंगलुरु में खुला बिटकॉइन का पहला एटीएम ,क्रिप्टोकरंसी का होगा लेनदेन
Posted Date : 20-Oct-2018 11:13:44 am

बेंगलुरु में खुला बिटकॉइन का पहला एटीएम ,क्रिप्टोकरंसी का होगा लेनदेन

बेंगलुरु:देश में बिटकॉइन का पहला एटीएम खुल गया है। क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज यूनिकॉन ने बेंगलुरु में बिटकॉइन का पहला एटीएम (कियॉस्क) लगाया है। यह बेंगलुरु के पुराने हवाई अड्डे पर लगाया गया है। यह एटीएम मशीन ट्रेडिंग और एक्सचेंज प्लेटफॉर्म की तरह से काम करेगा। सबसे पहले यह कस्टमर को वैरिफाइ करेगा। एटीएम के जल्द शुरू होने की उम्मीद है।ग्राहक को पहले बेंगलुरु के पुराने हवाई अड्डे के नज़दीक, केम फॉर्ट मॉल में स्थित यूनिकॉन के ऑफिस में रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद ग्राहक को अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा। मोबाइल पर आए पासवर्ड को डालना होगा। इसके बाद पैन नंबर, फोन नंबर, पता, बैंक डिटेल के साथ अपना वैरिफिकेशन कराना होगा। पैसा निकाने और जमा करने के लिए 12 नंबर वाला ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) डालना होगा। यूनिकॉन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ग्राहक इस एटीएम के जरिए उसकी वैल्यू के मुताबिक 10 बिटकॉइन तक खरीद और बेच सकते है। सभी ट्रांजैक्शन रुपए में होंगी।

ICICI बैंक के एमडी पद पर बख्शी की नियुक्ति को RBI की मंजूरी
Posted Date : 16-Oct-2018 10:00:10 am

ICICI बैंक के एमडी पद पर बख्शी की नियुक्ति को RBI की मंजूरी

प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की तरफ से मंगलवार को कहा गया कि रिजर्व बैंक (RBI) ने संदीप बख्शी को तीन साल के लिए प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. बख्शी को चंदा कोचर के एमडी पद से इस्तीफा देने के बाद नियुक्त किया गया है. बख्शी इससे पहले बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी थे.

आईसीआईसीआई ग्रुप के साथ 1986 से
बैंक ने बंबई शेयर बाजार से कहा, ‘हम आपको यह बताना चाहते हैं कि रिजर्व बैंक ने 15 अक्टूबर को संदीप बख्शी को अगले तीन साल के लिए बैंक का एमडी एवं सीईओ नियुक्त करने को मंजूरी दे दी.’ बख्शी आईसीआईसीआई ग्रुप से 1986 से जुड़े हुए हैं. वह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ रह चुके हैं.

पंजाब के रहने वाले हैं संदीप बख्शी
मूलरूप से पंजाब के रहने वाले संदीप बख्शी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से की है. 57 वर्षीय संदीप का काफी वक्त झारखंड के जमशेदपुर में भी बीता है. उन्होंने मैनेजमेंट की पढ़ाई यहां के जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) से की है. संदीप बख्शी अभिनेता गोविंदा के फैन हैं. संदीप देव आनंद और शशि कपूर की फिल्में भी खूब देखते हैं.

संदीप बख्शी को प्रेमचंद का प्रसिद्ध उपन्यास ‘गबन’ पढ़ना काफी पसंद है. इसके अलावा ‘उसने कहा था’ उपन्यास काफी पसंद है. खाली वक्त में दिल बहलाने के लिए संदीप एचडी बर्मन, ओप नय्यर और मदन मोहन के गाने सुनते हैं. उनकी खासियत है कि वह परिवार को भरपूर वक्त देते हैं. वह कभी भी ऑफिस का काम घर पर नहीं करते हैं और न ही घर के काम को ऑफिस में ले जाते हैं.

साल 1983 में उन्होंने ओआरजी (ORG) सिस्टम्स कंपनी से अपनी नौकरी की शुरुआत की थी. उन्होंने 12वीं के बाद नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) की प्रवेश परीक्षा पास की थी, लेकिन उन्होंने इसे बीच में ही छोड़ दिया. वे रिटायरमेंट को लेकर बिल्कुल भी फिक्रमंद नहीं हैं. वे कहते हैं उनके जीवन जीने का फलसफा है- ‘मैं तो चला, जिधर चले रास्ते.’