आज के मुख्य समाचार

हवाई हमले में आईएस प्रवक्ता ढेर
Posted Date : 27-Dec-2018 12:22:50 pm

हवाई हमले में आईएस प्रवक्ता ढेर

जलालाबाद ,27 दिसंबर ।पूर्वी अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में सुरक्षा बलों के ड्रोन हमलों में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का प्रवक्ता मारा गया है। सेना ने आज यह जानकारी दी है। सेना की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, खुफिया रिपोर्टों पर कार्रवाई करतेे हुए ड्रोन विमानों की मदद से बुधवार को आईएस के प्रवक्ता अजीज अजाम के ठिकाने को निशाना बनाया गया। वह अफगानिस्तान में आई एस का प्रवक्ता था।
इसके अलावा वह आतंकवादियों की भर्ती का काम भी देेखता था जिनका मकसद उच्च सैन्य अधिकारियों को निशाना बनाना होता था। इस हमले के बारे में अभी तक आईएस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है।

अलर्ट के मद्देनजर विमान सेवाओं के मार्गों में परिवर्तन
Posted Date : 27-Dec-2018 12:22:03 pm

अलर्ट के मद्देनजर विमान सेवाओं के मार्गों में परिवर्तन

जकार्ता ,27 दिसंबर ।इंडोनेशिया के अनाक क्राकेटुआ ज्वालामुखी में सिलसिलेवार विस्फोटों के चलते अलर्ट स्तर बढ़ा दिया गया है और आसपास की उड़ान सेवाओं के मार्ग में फेरबदल किया गया है। बीबीसी के मुताबिक, ज्वालामुखी के आसपास के पांच किलोमीटर के क्षेत्र को एक्सक्लूजन जोन घोषित किया गया है।
इंडोनेशिया की आपदा प्रबंधन एजेंसी (बीएनपीबी) ने कहा कि बार-बार ज्वालमुखी विस्फोट की वजह से अलर्ट का स्तर दो से बढ़ाकर तीन कर दिया गया है।बीएनपीबी के मुताबिक, अनाक क्राकेटुआ की ज्वालामुखीय गतिविधि लगातार बढ़ रही है।
ज्वालामुखी स्फटन लगातार हो रहा है। संभावित खतरे के क्षेत्र को दो किलोमीटर से बढ़ाकर पांच किलोमीटर कर दिया गया है। लोगों और पर्यटकों को पांच किलोमीटर के दायरे में कुछ भी करने पर प्रतिबंध है। गौरतलब है कि देश में 22 दिसंबर को ज्वालामुखी विस्फोट से आई सुनामी में 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी जबकि 22,000 से अधिक लोग लापता हैं।

हत्या के दोषी दो लोगों को फांसी
Posted Date : 27-Dec-2018 12:21:31 pm

हत्या के दोषी दो लोगों को फांसी

तोक्यो ,27 दिसंबर ।जापान में हत्या के दोषी दो लोगों को गुरुवार को फांसी दे दी गई। इसके साथ ही देश में इस साल फांसी पर चढ़ाए गए लोगों की संख्या 15 हो गई है। देश में अभी 100 से अधिक कैदी मौत की सजा का सामना कर रहे हैं। जापान मृत्युदंड को बरकरार रखने वाले कुछ विकसित देशों में से एक है और अंतरराष्ट्रीय आलोचना तथा मानवाधिकार समूहों की ओर से आलोचना के बावजूद देश में मौत की सजा को जनता का भारी समर्थन प्राप्त है। जापान के न्याय मंत्री ताकाशी यामाशिता ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कीजो कावामुरा (60) और हिरोया स्यूमोरी (67) को फांसी दी गई। वे 1988 में हुई एक निवेश कंपनी के प्रमुख और एक कर्मचारी की हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए थे। इन लोगों ने करीब दस लाख येन : आज की दर से 900,000 डालर चुराने के बाद दोनों पीडि़तों के शवों को पहाड़ी पर कंक्रीट में दबा दिया था। उन्हें साल 2004 में फांसी की सजा सुनायी गयी थी। विधि मंत्री तकाशी यामाशिता ने संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘‘ यह बेहद जघन्य अपराध था जिसने पूरे समाज को झकझोर दिया था।’’ पूर्व अभियोजक विधि मंत्री ने बताया कि उन्होंने काफी सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद ही फांसी की सजा का आदेश दिया था । उन्होंने साथ ही स्पष्ट किया कि जापान निकट भविष्य में फांसी की सजा को खत्म करने वाला नहीं है। इन दो लोगों को फांसी दिए जाने के साथ जापान में इस साल फांसी पर चढ़ाए गए लोगों की संख्या 15 हो गई है।

ओ’ब्रैडी अकेले अंटार्कटिका पार करने वाला पहला व्यक्ति बना
Posted Date : 27-Dec-2018 12:20:56 pm

ओ’ब्रैडी अकेले अंटार्कटिका पार करने वाला पहला व्यक्ति बना

वाशिंगटन ,27 दिसंबर । अमेरिका का एक जांबाज किसी तरह की मदद के बगैर अंटार्कटिका पार करने वाला पहला व्यक्ति बन गया है। कोलिन ओ’ब्रैडी (33) को उत्तर से दक्षिण तक बर्फ की चादर से ढके इस महाद्वीप की करीब 1,600 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने में 54 दिन लगे। अंतिम 77.5 मील की यात्रा 32 घंटे में पूरी करने के बाद ओ’ब्रैडी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘मैंने अकेले अंटार्कटिका महाद्वीप को पार करने वाला इतिहास में पहला व्यक्ति बनने का अपना लक्ष्य हासिल कर लिया।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘हालांकि आखिरी 32 घंटे मेरी जिंदगी के सबसे चुनौतीपूर्ण घंटे रहे लेकिन साथ ही वे अभी तक के सबसे अच्छे क्षण साबित हुए।’’ ओ’ब्रैडी और इंग्लैंड के सेना कैप्टन लुईस रुड (49) ने तीन नवंबर को अंटार्कटिक पार करने की यात्रा शुरू की थी। ओ’ब्रैडी बुधवार को प्रशांत महासागर पर रॉस आईस शेल्फ पर पहुंचे। रुड उनसे एक या दो दिन पीछे हैं। साल 2016 में इंग्लैंड के एक सेना अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल हेनरी वोर्सली की अकेले अंटार्कटिका पार करने की कोशिश में मौत हो गई थी ।

कार और टैंकर की टक्कर में चार लोगों की मौत
Posted Date : 27-Dec-2018 12:20:22 pm

कार और टैंकर की टक्कर में चार लोगों की मौत

टॉम्स रिवर  ,27 दिसंबर ।अमेरिका के न्यूजर्सी शहर में कार और टैंकर की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। घटना बुधवार देर रात दो बजकर 50 मिनट पर टॉम्स रिवर के नजदीक पर हुई। पुलिस ने कहा कि एक कार ने टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में टैंकर चालक को मामूली चोट आई है।

हिरातस में लिए गए 8 साल के बच्चे की मौत
Posted Date : 26-Dec-2018 12:10:37 pm

हिरातस में लिए गए 8 साल के बच्चे की मौत

0-एक महीने में दूसरी घटना
ह्यूस्टन ,26 दिसंबर । न्यू मेक्सिको में ग्वाटेमाला के आठ वर्षीय एक बच्चे की मंगलवार को सरकारी हिरासत में मौत हो गई। इस महीने आव्रजन हिरासत के दौरान किसी बच्चे की मौत का यह दूसरा मामला है। कल की घटना ऐसे समय हुई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए कोष की मांग को लेकर अमेरिका में कई दिन से सरकारी कामकाज आंशिक रूप से बंद है।
अमेरिका की सीमाशुल्क और सीमा सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि लडक़े की पहचान फिलिप गोमेज एलोन्जो के रूप में हुई है, जिसे स्वास्थ्य खराब होने के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलिप को ठंड और बुखार के इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी। इसके बाद सोमवार शाम को ही उसे दोबारा अस्पताल लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। 
हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि बच्चा और उसका पिता अमेरिका में कैसे दाखिल हुए और उन्हें कब हिरासत में लिया गया था। इससे पहले इस महीने के शुरू में ग्वाटेमाला की सात वर्षीय एक लडक़ी की मौत भी न्यू मेक्सिको में आव्रजन हिरासत के दौरान हो गई थी।