आज के मुख्य समाचार

तुर्की में भयानक ट्रेन हादसा, 7 लोगों की मौत, 43 से अधिक घायल
Posted Date : 13-Dec-2018 11:06:36 am

तुर्की में भयानक ट्रेन हादसा, 7 लोगों की मौत, 43 से अधिक घायल

अंकारा,13 दिसंबर । तुर्की की राजधानी अंकारा में हाई स्पीड ट्रेन की लोकोमोटिव से टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 43 घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह लगभग 6.30 बजे अंकारा मेन स्टेशन से लगभग आठ किलोमीटर दूर मरसांडिज रेलवे स्टेशन पर हुई। 
हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन अंकारा और कोन्या प्रांत के बीच गुजर रही थी। घटनास्थल की तस्वीरों में आपातकाल सेवाओं के कर्मी बुरी तरह क्षतिग्रस्त ट्रेन के डिब्बों से यात्रियों को निकालते नजर आ रहे हैं। फुटेज में दिखाये गये दृश्यों में ट्रेन टूटे हुए लोहे के पुल के नीचे फंसी हुयी थी और आपात सेवा कर्मी बचाव कार्यों में लगे हुए थे। एम्बुलेंस, दमकल एवं बचाव टीमों को मौके पर रवाना किया गया है। दुर्घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। खोज व बचाव अभियान जारी है। गर्वनर वासिप साहिन ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू हो गई है। 

राष्ट्रपति कोविंद अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफ़र की कब्र पर गये
Posted Date : 13-Dec-2018 11:05:35 am

राष्ट्रपति कोविंद अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफ़र की कब्र पर गये

यंगून ,13 दिसंबर । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफ़र की म्यामां स्थित कब्र पर गुरुवार को चादर चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कोविंद अभी एक्ट ईस्ट और पड़ोसी पड़ोसी’ नीतियों के तहत भारत के उच्च स्तरीय द्विपक्षीय संबंध को मजबूत करने के लिए म्यामां के दौरे पर हैं। बेहतरीन उर्दू शायर जफर की 87 वर्ष की उम्र में रंगून में मृत्यु हो गई थी। गौरतलब है कि 1857 के विद्रोह के बाद अंग्रेजी हुकूमत ने जफर को निर्वासित कर तत्कालीन रंगून भेज दिया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें राष्ट्रपति जफ़र के मकबरे पर चादर चढ़ा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति कोविंद ने चादर चढ़ाकर मुगल वंश के अंतिम बादशाह बहादुर शाह जफर को श्रद्धांजलि दी।’’

राफेल,राम मंदिर तथा किसानों के मुद्दो को लेकर लोकसभा में हंगामा
Posted Date : 12-Dec-2018 11:15:29 am

राफेल,राम मंदिर तथा किसानों के मुद्दो को लेकर लोकसभा में हंगामा

0-सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
नयी दिल्ली ,12 दिसंबर । राफेल विमान सौदे, राम मंदिर तथा तमिलनाडु में कावेरी डेल्टा के किसानों के मुद्दों को लेकर शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में शिवसेना, कांग्रेस और अन्नाद्रमुक के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनटों बाद ही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। मौजूदा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही कर्नाटक के बेल्लारी और मांड्या से नवनिर्वाचित सदस्यों वी एस उगरप्पा एवं एल आर शिवराम गौड़ा को शपथ दिलाने के साथ हुई। सदस्यों को शपथ दिलाने के बाद सदन ने उन 11 पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जिनका हाल ही में निधन हुआ है। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू किया तभी कांग्रेस, शिवसेना और अन्नाद्रमुक के सदस्य नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के निकट पहुंच गए। इस दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद थे । कांग्रेस सदस्य हाथों में तख्तियां लिए हुए राफेल मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग कर रहे थे और ‘वी वांट जेपीसी’ के नारे लगा रहे थे। दूसरी तरफ, शिवसेना के सदस्यों ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की मांग करते हुए नारेबाजी की। पार्टी सदस्यों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं जिन पर ‘हर हिंदू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार’ नारा लिखा हुआ था। अन्नाद्रमुक के सदस्यों ने कावेरी डेल्टा के किसानों के लिए न्याय की मांग करते हुए नारेबाजी की। अन्नाद्रमुक सदस्यों के हाथों में तख्तियां थी जिस पर लिखा था, ‘‘ किसानों के अधिकारों की रक्षा हो’’ । लोकसभा अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपने स्थान पर जाने को कहा, लेकिन सदस्यों का शोर शराबा जारी रहा । हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। 

कार्यकर्ताओं के कारण कांग्रेस की जीत: राहुल
Posted Date : 12-Dec-2018 11:05:31 am

कार्यकर्ताओं के कारण कांग्रेस की जीत: राहुल

नई दिल्ली ,11 दिसंबर । अ.का.कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने म.प्र., राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में संपन्न हुए चुनाव में कांग्रेस की जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि हमारी तेलंगाना एवं मिजोरम में हार हुई है। जिसे हम सहजता से स्वीकार करते है। तीन प्रमुख राज्यों में कांग्रेस की जीत युवाओं, किसानों एवं छोटे व्यापारियों की जीत हैे। उन्होंने म.प्र., राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्रियों द्वारा किए गए विकास कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया
Posted Date : 12-Dec-2018 11:00:23 am

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया

0-दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर सन्नाटा
नई दिल्ली ,11 दिसंबर । दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को सन्नाटा छाया रहा जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के लिए मुख्यालय पर जश्न मनाया। 
दिल्ली पुलिस ने पांच राज्यों के विधानसभा परिणामों के मद्देनजर आज सुबह आईटीओ पर भाजपा मुख्यालय के निकट बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के उमडऩे के अनुमान से एहतियाती तौर पर अवरोधक लगा दिए थे। लेकिन दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ता नहीं आए। हालांकि अकबर रोड पर कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ता जश्न में डूब गए। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस को बढ़त हासिल है जबकि मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर नजर आ रही है। तीनों हिंदी भाषी राज्यों में भाजपा सत्ता में है।

पीएम मोदी ने विपक्ष से मांगा सहयोग
Posted Date : 12-Dec-2018 10:57:16 am

पीएम मोदी ने विपक्ष से मांगा सहयोग

0-संसद का शीतकालीन सत्र
नई दिल्ली ,11 दिसंबर । संसद परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा की है ताकि महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए जा सकें।
शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद पहुंचे पीएम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह सत्र बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की जरूरत है. मुझे भरोसा है कि संसद के सभी सदस्य जनभावनाओं का सम्मान करेंगे। हमारा प्रयास है कि सभी मुद्दों पर संसद के भीतर चर्चा हो। वाद हो, विवाद हो, तीखी चर्चा हो, लेकिन संवाद तो होना चाहिए। ये सदन निर्धारित समय से ज्यादा काम कर सारे महत्वपूर्ण विषयों को नतीजों तक पहुंचाए। पीएम ने कहा कि सभी राजनीतिक दल मई महीने में कसौटी पर कसे जाएंगे, इसलिए विश्वास है कि सभी दल दलहित की जगह जनहित को तरजीह देंगे. शीतकालीन सत्र महत्वपूर्ण है। सरकार जनहित के कई बिल लाएगी। विश्वास है कि सभी इल जनता-जनार्दन का ध्यान रखें, इस सत्र का सर्वाधिक उपयोग जनता के लिए करेंगे।
मई 2019 के लोकसभा चुनाव की याद दिलाई
अपने संक्षिप्त संबोधन में पीएम ने हालांकि पांच राज्यों के चुनाव परिणामों पर कुछ भी नहीं कहा, लेकिन उन्होंने संकेतों में ही कह दिया कि उनका ध्यान मई 2019 पर है। पांच राज्यों का चुनाव परिणाम आने के बीच आज से ही संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। अपने संक्षिप्त संबोधन में पीएम ने हालांकि पांच राज्यों के चुनाव परिणामों पर कुछ भी नहीं कहा, लेकिन उन्होंने संकेतों में ही कह दिया कि उनका ध्यान मई, 2019 पर है. गौरतलब है कि अगले साल मई में अगले आम चुनाव हो सकते हैं। पीएम ने कहा कि ये सत्र महत्वपूर्ण है. सरकार की तरफ से जनहित, देशहित के जो मुद्दे हैं, वे रखे जाएंगे। पीएम ने कहा कि हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि हम जनहित-देशहित और लोकहित का अधिक से अधिक काम कर पाएं। पीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सदन के सभी सदस्य इस भावना का आदर करते हुए आगे बढ़ेंगे।